1st Bihar Published by: Updated Wed, 24 Mar 2021 12:48:32 PM IST
- फ़ोटो
DESK : देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केसेज के बीच बॉलीवुड एक्टर आमिर खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्होंने घर में ही खुद को क्वारंटीन कर लिया है.
इसकी जानकारी आमिर खान के स्पोकपर्सन ने दी है. उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने घर में खुद को क्वारंटीन कर लिया है. जो भी पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हों, वह अपना टेस्ट कर लें.
आमिर खान के स्पोकपर्सन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 'मिस्टर आमिर खान का कोविड-19 टेस्ट पॉजेटिव आया है. वह घर पर हैं और स्लेफ क्वारंटीन में हैं, सभी नियमों का पालन कर रहे हैं. वह पूरी तरह ठीक हैं. वह सभी लोग जो पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हों, कृपया जरूरी सावधानी बरतें और अपना टेस्ट करवाएं. आप सब की दुआओं के लिए शु्क्रिया.'
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कई एक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी जैसे कई एक्टर संक्रमित हो गए थे.