लोकसभा में उठा बिहार के बाढ़ का मुद्दा, जेडीयू सांसद की मांग के बाद सदन ने दिया स्थायी समाधान निकालने का भरोसा

1st Bihar Published by: 9 Updated Fri, 19 Jul 2019 04:58:44 PM IST

लोकसभा में उठा बिहार के बाढ़ का मुद्दा, जेडीयू सांसद की मांग के बाद सदन ने दिया स्थायी समाधान निकालने का भरोसा

- फ़ोटो

DESK: लोकसभा में शुक्रवार को बिहार की बाढ़ का मुद्दा जोरशोर से उठा. गोपालगंज से जेडीयू सांसद आलोक कुमार सुमन ने बाढ़ की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि जिले में गंडक नदी के कटाव के चलते हर साल हजारों परिवार विस्थापित हो रहे हैं साथ ही इसके चलते जान माल का भी काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि बाढ़ का स्थायी समाधान नहीं होने के चलते हर साल गांवों में तबाही मचती है. लोकसभा से की मांग गोपालगंज सांसद ने सदन से बाढ़ के स्थायी सामाधान निकालने की मांग की और कहा कि सालाना करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी बाढ़ से होनेवाले नुकसान को नहीं रोका जा सका है. ऐसे में गंडक नदी के किनारे सीमेंटेड बांध बनाए जाएं जिससे बाढ़ से बचाव का स्थायी निदान हो सके. सदन ने दिया स्थायी समाधान का भरोसा गोपालगंज सांसद की बात सुनने के बाद स्पीकर ने सांसद को भरोसा दिया कि गोपालगंज में बाढ़ के स्थायी समाधान निकालने के लिए सरकार पहल करेगी.