Bihar CET INT-B.Ed 2025 परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी, इस दिन से होगा दाखिला; ऐसे करें डाउनलोड

Bihar CET INT-B.Ed 2025: बिहार में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड (CET INT-B.Ed 2025) कोर्स के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी biharcetintbed-brabu.in पर अपना नाम चेक कर सकते हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 07 Dec 2025 07:50:24 PM IST

Bihar CET INT-B.Ed 2025

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar CET INT-B.Ed 2025: बिहार में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। शैक्षणिक सत्र 2025–28 के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट biharcetintbed-brabu.in पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट को राज्य की सभी चार भागीदार विश्वविद्यालयों को भेज दिया गया है, ताकि कॉलेज स्तर पर एडमिशन शुरू हो सके।


जिन छात्रों ने CET INT-B.Ed 2025 परीक्षा दी थी, वे कुछ आसान चरणों में मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइटों biharcetintbed-brabu.in, brabu.ac.in या intbed.ucanapply.com पर जाएं। होमपेज पर ‘Important Notices’ सेक्शन खोलें और ‘CET-INT-B.Ed-2025 Merit List’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं।


सूचना के अनुसार, पहली मेरिट सूची के आधार पर एडमिशन 8 दिसंबर से 18 दिसंबर 2025 तक लिए जाएंगे। सभी कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित समय सीमा में दाखिला प्रक्रिया पूरी करें और 19 दिसंबर 2025 तक दाखिल छात्रों की सूची संबंधित कार्यालय को भेज दें। इस दौरान विश्वविद्यालय और कॉलेज दोनों स्तरों पर दस्तावेज़ों की जांच भी की जाएगी।


एडमिशन के समय उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज़ साथ लाने होंगे, जिनमें कक्षा 12 की मार्कशीट, CET INT-B.Ed 2025 का एडमिट कार्ड, आवेदन पत्र की प्रति, श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), मान्य फोटो पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे सभी दस्तावेज़ पहले से तैयार रखें ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो।


यह मेरिट लिस्ट BRABU द्वारा आयोजित CET INT-B.Ed 2025 परीक्षा के बाद जारी की गई है। यह परीक्षा राज्यभर में B.A.-B.Ed और B.Sc.-B.Ed कोर्स में दाखिला देने के लिए आयोजित की जाती है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था और अब मेरिट लिस्ट जारी होने के साथ ही एडमिशन प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है।