1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 07 Dec 2025 09:12:34 PM IST
नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: बिहार की राजधानी पटना को बड़ी धार्मिक पहचान मिलने जा रही है. पटना जिले में विशाल तिरूपति बालाजी मंदिर बनने जा रहा है. इस मंदिर का निर्माण आंध्र प्रदेश का तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम ट्रस्ट करेगा. यही ट्रस्ट तिरूपति के विश्वप्रसिद्ध बालाजी मंदिर का संचालन करता है.
मोकामा में बनेगा बालाजी मंदिर
पटना के मोकामा में बालाजी का विशाल मंदिर बनने जा रहा है. राज्य सरकार ने इसके लिए 10 एकड़ से ज्यादा जमीन तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) को देने का फैसला ले लिया है. राज्य सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि टीटीडी ने पटना के आसपास 10 एकड़ जमीन की मांग की थी. टीटीडी ने बिहार सरकार को ये प्रस्ताव दिया था कि उस जमीन पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त मंदिर का निर्माण कराया जायेगा.
बिहार सरकार ने तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उसे 99 साल के लिए लीज पर जमीन देने का फैसला लिया है. इस जमीन पर विशाल मंदिर के साथ साथ धार्मिक पर्यटन को लेकर दूसरी सुविधाओं का प्रबंध किया जायेगा. इसका सारा खर्च टीटीडी खुद वहन करेगी.
सरकार ने टीटीडी के प्रस्ताव को लेकर पटना के डीएम को जमीन उपलब्ध कराने के लिए कहा था. पटना डीएम ने मोकामा टाल इलाके में पथ निर्माण विभाग की जमीन होने की जानकारी दी. इसके बाद सरकार ने मोकामा टाल की 10.11 एकड़ जमीन टीटीडी को देने का फैसला कर लिया है.
जल्द शुरू होगा निर्माण
बिहार सरकार की ओर से जमीन देने की स्वीकृति मिलने पर तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम ट्रस्ट के अध्यक्ष बी.आर. नायडू ने खुशी जतायी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है. कि ये बहुत खुशी की बात है कि बिहार सरकार ने पटना में तिरूपति मंदिर बनाने की मंजूरी दी है. इसके लिए 1 रूपये के टोकन किराये पर 99 साल के लिए जमीन दी गयी है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और मंत्री नारा लोकेश ने भी बिहार सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर की है.
जाहिर है मोकामा में तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम ट्रस्ट की ओर से विशाल मंदिर बनने के बाद वह बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र बनेगा. इस मंदिर का निर्माण तिरूपति मंदिर ट्रस्ट करा रहा है. ऐसे में बिहार ही नहीं बल्कि आस-पास के राज्यों से भी श्रद्धालु मोकामा पहुंचेंगे.