KISHANGANJ: दहेज में पसंदीदा बाइक नहीं मिलने पर युवक ने शादी से किया इनकार, पुलिस के सामने कहा..R15 मिलेगा तभी शादी करेंगे

किशनगंज में दहेज लोभ का चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां दूल्हे ने R15 बाइक की मांग पूरी न होने पर शादी से इनकार कर दिया। लड़की पक्ष के लाख समझाने और पुलिस हस्तक्षेप के बावजूद युवक अपनी मांग पर अड़ा रहा, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 07 Dec 2025 08:33:09 PM IST

बिहार

शादी से दूल्हे ने किया इनकार - फ़ोटो REPORTER

KISHANGANJ: बिहार में दहेज लोभियों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं, इसके बावजूद दहेजलोभी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला किशनगंज का है जहां दहेज में पसंदीदा बाइक नहीं मिलने पर युवक ने शादी से इनकार कर दिया। 15 दिसंबर को शादी होने वाली है, शादी के एक हफ्ते पहले दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। 


मामला थाने पहुंचा तब पुलिस के सामने युवक कहने लगा कि पहले R15 बाइक मिलेगा तभी शादी करेंगे। लड़की वाले अपाचे गाड़ी देने को तैयार है। एक लाख कैश पहले दे चुके है, अपाचे बाइक खरीदने के लिए लड़की वाले ने लड़के को शो रूम में बुलाया था जहां वह आर 15 बाइक खरीदने की जिद्द करने लगा। 


किशनगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र से दहेज लोभ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दहेज की चाहत में एक युवक ने शादी से महज कुछ दिन पहले ही रिश्ता तोड़ दिया। मामला समाज को शर्मसार करने वाला है, जहां पसंदीदा बाइक न मिलने की वजह से लड़के ने विवाह से इनकार कर दिया। किशनगंज की लड़की से 15 दिसंबर को कटिहार के लड़के की शादी तय हुई थी। शादी कटिहार जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र निवासी राम विलास पासवान, पिता रामेश्वर पासवान से होने वाली थी। शादी को लेकर लड़की पक्ष पूरी तैयारी कर चुका था। कार्ड बांटे जा चुके थे, टेंट और हलवाई की बुकिंग भी हो चुकी थी। घर में खुशी का माहौल था और रिश्तेदारों का आना शुरू हो गया था।


शनिवार को लड़की पक्ष ने दहेज में बाइक दिलाने के लिए युवक को किशनगंज बुलाया था। इस दौरान राम विलास ने अचानक नई मांग रख दी। लड़की के पिता ने बताया कि पहले लड़के ने अपाचे बाइक की डिमांड की थी, जिसे वे देने को तैयार थे। लेकिन अब वह R One 5 बाइक की मांग पर अड़ गया। गरीब पिता ने कहा कि वे इतनी महंगी बाइक देने में सक्षम नहीं हैं, जबकि पहले ही वे लड़के वालों को एक लाख रुपये दे चुके हैं। लड़की की मां ने कहा कि उन्हें इस अन्याय के खिलाफ इंसाफ चाहिए।


लड़की पक्ष ने युवक को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा। मामला गंभीर होते हुए नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के पास पहुंचा। उन्होंने युवक को कानून का हवाला देते हुए समझाया कि दहेज मांगना अपराध है। इसके बावजूद युवक ने साफ कहा कि अगर R One बाइक मिली तो ही शादी करेगा, नहीं तो नहीं।


जब सभी कोशिशें नाकाम रहीं, तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी युवक को समझाने का प्रयास किया, ताकि लड़की की शादी टूटने से बच सके। लेकिन युवक दहेज की लालच में अड़ा रहा। अंततः पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि युवक को कानून के हवाले कर दिया गया है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं लड़की की मां ने युवक और उसके परिजनों के खिलाफ थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।