दरभंगा: कोर्ट के आदेश पर LNMU और महाराज कामेश्वर धार्मिक न्यास आमने-सामने, छात्रों ने किया विरोध

दरभंगा व्यवहार न्यायालय ने महाराज कामेश्वर धार्मिक न्यास के पक्ष में फैसला सुनाते हुए LNMU के संगीत एवं नाट्य विभाग की 7 कट्ठा जमीन पर राज परिवार का स्वामित्व स्वीकार किया। प्रशासन जब जमीन खाली कराने पहुंची तब छात्र विरोध करने लगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 07 Dec 2025 07:22:50 PM IST

बिहार

महाराज कामेश्वर धार्मिक न्यास के पक्ष में फैसला - फ़ोटो सोशल मीडिया

DARBHANGA: व्यवहार न्यायालय दरभंगा ने महाराज कामेश्वर धार्मिक न्यास के पक्ष में फैसला सुनाते हुए LNMU के संगीत एवं नाट्य विभाग स्थित सात कठ्ठा भूमि पर राज परिवार का स्वामित्व स्वीकार किया है। आदेश के बाद रविवार को सदर एसडीओ विकास कुमार भारी पुलिस बल के साथ भवन खाली कराने पहुंचे।


पुलिस बल की तैनाती की खबर मिलते ही विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में छात्र मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगे। हंगामे की स्थिति बनने पर प्रशासन ने दोनों पक्षों को शांत कराया। विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार दिव्या रानी हांसदा ने बताया कि विभाग में 26 दिसम्बर  तक परीक्षा चल रही है और उन्हें पहले से खाली कराने की कोई सूचना नहीं मिली थी। उन्होंने एसडीओ से 26 दिसंबर  तक का समय मांगा है।


राज परिवार लंबे समय से उक्त सात कट्ठा जमीन पर स्वामित्व का दावा करता आ रहा है। अदालत के फैसले के बाद कई बार कब्जा दिलाने का प्रयास हुआ, परंतु विरोध के चलते सफल नहीं हो सका। रविवार को भी परीक्षा का हवाला मिलने पर प्रशासनिक टीम वापस लौट गई। एसडीओ ने कहा कि कोर्ट के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही थी और तय समय के बाद विभाग खाली कराया जाएगा।