मॉब लिंचिंग को लेकर PM को लेटर लिखने वाले 50 हस्तियों पर मुजफ्फरपुर में राजद्रोह का केस दर्ज

मॉब लिंचिंग को लेकर PM को लेटर लिखने वाले 50 हस्तियों पर मुजफ्फरपुर में राजद्रोह का केस दर्ज

MUZAFFARPUR: मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखने वाले 50 हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिल्मकार अनुराग कश्यप, मणिरत्नम, श्याम बेनेगल, अभिनेत्री अपर्णा सेन, इतिहासकार रामचंद्र गुहा समेत करीब 50 लोगों के खिलाफ मुजफ्फरपुर में FIR दर्ज की गई है.


वकील सुधीर कुमार ओझा की ओर से दो महीने पहले दायर की गई एक याचिका पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. वकील ने बताया कि सीजेएम ने 20 अगस्त को उनकी याचिका स्वीकार कर ली थी. जिसके इसके बाद गुरुवार को मुजफ्फरपुर के सदर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है.



FIR में आरोप लगाया गया है कि इन मशहूर हस्तियों ने देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को कथित तौर पर धूमिल किया है. एफआईआर में राजद्रोह, उपद्रव करने, शांति भंग करने के इरादे से धार्मिक भावनाओं को आहत करने से संबंधित धाराएं लगाई गई हैं. आपको बता दें कि देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर इसी साल जुलाई में मणिरत्नम, रामचंद्र गुहा, अनुराग कश्यप, श्याम बेनेगल और शुभा मुद्गल समेत 50 हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओपन लेटर लिखा था. पत्र में मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की गई थी.