1.26 करोड़ में गणेश लड्डू की नीलामी, बना रिकॉर्ड

1.26 करोड़ में गणेश लड्डू की नीलामी, बना रिकॉर्ड

DESK: हैदराबाद में 5 किलो के गणेश लड्डू की नीलामी 1 करोड़ 26 लाख रुपये में हुई है। हैदराबाद के बंडलागुड़ा में पिछले दस साल से विनायक महोत्सव का भव्य आयोजन होता आ रहा है। इस बार भी कीर्ति रिचमंड विला में गणेश महोत्सव समिति ने 11 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई। 


बता दें इस दौरान यहां हर साल गणेश लड्डू की निलामी होती है। पिछले साल गणेश लड्डू की निलामी 60.48 लाख में हुई थी लेकिन इस साल एक करोड़ 26 लाख यानि पिछले साल से दोगुने कीमत में गणेश लड्डू की नीलामी हुई। नीलामी की रकम समाज सेवा के कार्यों में किया जाएगा। गणेश लड्डू की नीलामी ने इस बार नया रिकॉर्ड बनाया है। 


कीर्ति रिचमंड विला के गणेश लड्डू को एक शख्स ने एक करोड़ बीस लाख रुपये में खरीदा है। जिसका इस्तेमाल समाज सेवा में खर्च किया जाएगा। गणेश की लड्डू को खरीदने के लिए सोसाइटी में महिला समेत भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। ऐसा माना जाता है कि इससे सुख शांति और समृद्धि मिलती है। इसलिए हर साल व्यवसायी, राजनेता सहित कई लोग गणेश लड्डू के नीलामी में हिस्सा लेते हैं। इस लड्डू को अपन ले जाकर अपने परिवार और साथियों के बीच बांटते हैं।