Purnea News: धूमधाम से मना पनोरमा ग्रुप का 10वां वर्षगांठ, संजीव मिश्रा बोले- अगले एक साल में 9 जिलों में काम शुरू करगी कंपनी Purnea News: धूमधाम से मना पनोरमा ग्रुप का 10वां वर्षगांठ, संजीव मिश्रा बोले- अगले एक साल में 9 जिलों में काम शुरू करगी कंपनी वोटर अधिकार यात्रा भले समाप्त हो गई, लेकिन यह लड़ाई खत्म नहीं हुई है: मुकेश सहनी वोटर अधिकार यात्रा भले समाप्त हो गई, लेकिन यह लड़ाई खत्म नहीं हुई है: मुकेश सहनी BCCI : टीम इंडिया में अब ब्रोंको टेस्ट अनिवार्य, रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों ने पास किया फिटनेस चैलेंज Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश में युवक की हत्या, खेत में शव मिलने से इलाके में सनसनी Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश में युवक की हत्या, खेत में शव मिलने से इलाके में सनसनी Bihar News: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बिहार पुलिस, इलेक्शन से पहले और मजबूत होगा वायरलेस सिस्टम Bihar News: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बिहार पुलिस, इलेक्शन से पहले और मजबूत होगा वायरलेस सिस्टम ROAD ACCIDENT IN BIHAR : पूजा करके वापस लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत, पिकअप ने मारी ठोकर
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Mar 2025 04:12:40 PM IST
लाइफ स्टाइल - फ़ोटो google
Life Style: गर्मी की शुरुआत होने के साथ ही लगभग हर कोई परिवार के टाइम स्पेंड करना चाहता है, जिसके लिए अक्सर पहाड़ी और ठंडा इलाकों में घुमने का प्लान बनाते है। ऐसे में कई लोगों यह समझ नही आता है की कहा जाए? आज हम आपको कुछ डेस्टिनेशंस बताने जा रहे है, जहां आप अपने परिवार के साथ घुमने जा सकते है और अपने छुट्टी को एन्जॉय कर सकते है, तो आइए जानते है।
तवांग
तवांग भारत के सबसे सुंदर स्थानों में से एक है. यह सुंदर शहर अरुणाचल प्रदेश में समुद्र तल से 2,669 मीटर की ऊँचाई पर है। इसके आसपास सुंदर पहाड़ियां हैं जिससे आप खुश हो जाएंगे। इस स्थान को बर्फ से ढंकी हिमालय की चोटी और भी सुंदर बनाती हैं। यहापहाड़, जंगल और सुंदर झीलें हैं। तवांग में बौद्धों की बहुतायत हैइसलिए मोनेस्ट्रीज भी देखने को मिलेगी। ताशी डेलेक ट्रेक एक साहसिक अनुभव है अगर आप इसे चाहते हैं। अप्रैल के महीने में घूमने के लिए तवांग एक अच्छा स्थान है।
सतपुड़ा
अप्रैल में सभी लोग पहाड़ों पर जाते हैं। अप्रैल में मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी आपको देखने का अवसर मिलेगा। सतपुड़ा की पहाड़ी पर पचमढ़ी की चोटियों से दूर-दूर तक हरियाली नजर आती है। पचमढ़ी में आकर आप प्रकृति की सुंदरता को समझ पाएंगे. पचमढ़ी में शानदार नक्काशी वाले गुफाएं हैं। पचमढ़ी में वाटरफॉल भी है. ऊंचाई से गिरने वाला पानी आपको मोहित करेगा। यहांआप ट्रेकिंग और हाइकिंग भी कर सकते हैं।
धर्मशाला
अप्रैल महीने में ऐसी जगह पर जाने के लिए धर्मशाला सबसे अच्छा स्थान है। धर्मशाला को मिनी तिब्बत भी कहा जाता है। तिब्बती लोग धर्मशाला में रहते हैं। यहाँ तिब्बती झंडे हर जगह दिखाई देंगे. धर्मशाला के पास मैक्लोडगंज है। पहाड़ों के बीच बसी ये जगह सुखद है। यह फिल्मो में दिखाई गई वादियों का जीता-जगता स्थान है।
ऊटी
ऊटी का नाम सुनते ही मन घूमने लगता है। फिल्मों से ऊटी को हर कोई देखा होगा। इस सुंदर पहाड़ी शहर में कौन नहीं जाना चाहेगा? यहाँ आकर ऐसा लगता है कि किसी ने कैनवास पर पेटिंग बनाकर दी है. अप्रैल ऊटी जाने का सबसे अच्छा महीना है। ऊटी की टाइगर पहाड़ी और डोड्डाबोट्टा चोटी से दिखने वाले दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। ऊटी की खूबसूरती को झीलें और वाटरफॉल भी बढ़ाते हैं।
दार्जिलिंग
हिमालय पर्वतमाला में बसा दार्जिलिंग चाय के बागानों, पहाड़ियों और घाटियों का एक खूबसूरत स्वर्ग है। पश्चिम बंगाल राज्य का एक हिस्सा, दार्जिलिंग भारत के सबसे रोमांटिक पहाड़ी इलाकों में से एक है, जो गर्मियों के महीनों में सुखद तापमान और सुंदर, पर्यटन गतिविधियों से भरा हुआ है। अप्रैल का महीना दार्जिलिंग घूमने के लिए सबसे अच्छा होता है, इस दौरान तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। बारिश और ओले पड़ने की संभावना है। यहां जब भी जाए, तो हल्का ऊनी कपड़ा लेकर जाए।