BIHAR NEWS : नोट जलाने वाले RWD इंजीनियर विनोद राय पर अब आय से अधिक संपत्ति का केस, 3.38 करोड़ की अवैध संपत्ति उजागर; छापेमारी जारी Bihar News: तीन सूत्री मांगों को लेकर चल रहा वकीलों का धरना प्रदर्शन खत्म, न्याय व्यवस्था में सुधार की उम्मीद Chirag Paswan : चिराग पासवान की बड़ी मां राजकुमारी देवी ने किया बड़ा एलान, कहा - मेरा बेटा PM बनें यह मेरा सपना Bihar News: पत्रकार राजदेव रंजन केस में नया ट्वीस्ट, अब हाईकोर्ट जाएगी CBI की टीम; जानिए... क्या है वजह Bihar News : मिड-डे मील में छिपकली गिरने से 62 बच्चे बीमार, 8 एसकेएमसीएच रेफर; प्रशासन में हड़कंप Bihar News: बनारस जा रहे वाहन से अवैध हथियार बरामद, पुलिस ने 5 तस्करों को दबोचा Bihar News: बिहार में यहाँ बिछाई जाएगी डबल रेल लाइन, ₹3100 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Bihar Surveillance Raids: सुबह सुबह SVU की रेड, शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण के कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी, जानिए क्या है पूरा मामला Nepal Political Crisis: 8 साल पहले महाभियोग झेलीं सुशीला कार्की, अब बनेंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री; जान लें... क्या है इनकी कहानी Bihar Election 2025 : कांग्रेस ने फिर तेजस्वी को CM पद का दावेदार मानने से इनकार किया, कहा - जनता करेगी फैसला, सीट शेयरिंग में मनपसंद क्षेत्र चाहिए
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Mar 2025 10:42:30 PM IST
पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो GOOGLE
JAMUI: जमुई जिले में सोमवार की संध्या एक बड़ी आपराधिक वारदात का खुलासा हुआ, जब बेलहर थाना क्षेत्र से भागलपुर निवासी शंकर यादव का अपहरण कर लिया गया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। परंतु, जमुई पुलिस और बांका पुलिस ने तत्परता और तकनीकी मदद से महज तीन घंटे में इस मामले का पर्दाफाश करते हुए शंकर यादव को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही अपहरण में शामिल दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया।
सोमवार की शाम लगभग 6 बजे शंकर यादव बेलहर के बगधासवा गांव के कन्ना बांध में खुदाई और आउटलेट का काम करवा रहे थे। उसी दौरान कुछ अज्ञात और हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें जबरन अगवा कर लिया और फिरौती की मांग के उद्देश्य से उन्हें जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जंगलों की ओर ले गए। जैसे ही घटना की सूचना बांका पुलिस को मिली, बांका एसपी के आदेश पर बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
बांका टेक्निकल टीम और जमुई एसपी के आदेश पर एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसके बाद लक्ष्मीपुर थाना और बरहट थाना की पुलिस के सहयोग से मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और नेटवर्क विश्लेषण किया गया, जिससे अपहृत शंकर यादव की लोकेशन का पता लगाया जा सका। जमुई तकनीकी टीम ने बड़ी भूमिका निभाते हुए लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ठहरी जंगल से शंकर यादव की सकुशल की पुष्टि की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ठंडी जंगल में छापेमारी की और अपहृत को सुरक्षित मुक्त करा लिया। इस दौरान दो को क्या अपराधी रमेश हेंब्रम के भाई अपराधी मंजय हेंब्रम और बिनोद हेंब्रम को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।
दोनों आरोपी जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के धवाटिआ गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन, एक स्कॉर्पियो गाड़ी और बेहोशी की दवा भी बरामद की है। गिरफ्तार अपराधी मंजय हेंब्रम कुख्यात अपराधी रमेश हेंब्रम का भाई है जो की हाल में ही जेल से निकला था। मंजये हेंब्रम पर पहले से भी जमुई जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और मारपीट के केस शामिल हैं। पुलिस अब उनके अन्य आपराधिक नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
हालांकि इस अपहरण की साजिश में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस उन सभी की पहचान कर रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बांका एसपी ने कहा कि किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय लोगों ने बांका पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस इसी तरह सतर्क और तकनीकी रूप से मजबूत बनी रहे, तो अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और आम जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी।