ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट पर यौन शोषण के आरोप, SP ऑफिस में महिला ने काटी अपनी नस; किया भारी बवाल Bihar Bhumi: जमीन रजिस्ट्री के कितने दिनों बाद तक होगा दाखिल खारिज? डिप्टी CM ने अफसरों को दे दिया बड़ा टास्क.. Bihar Bhumi: जमीन रजिस्ट्री के कितने दिनों बाद तक होगा दाखिल खारिज? डिप्टी CM ने अफसरों को दे दिया बड़ा टास्क.. अपराध रोकने का 'सम्राट' टास्क: सुधर जाएं या बिहार छोड़ें.. अभय ब्रिगेड का गठन.. ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए टाइम तय, भू माफियाओ की खैर नहीं अपराध रोकने का 'सम्राट' टास्क: सुधर जाएं या बिहार छोड़ें.. अभय ब्रिगेड का गठन.. ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए टाइम तय, भू माफियाओ की खैर नहीं Bihar Bhumi: अब 'राजस्व योद्धा' बने: गुमशुदा दस्तावेज उपलब्ध कराएं... बिहार सरकार आपको करेगी सम्मानित Bihar Bhumi: अब 'राजस्व योद्धा' बने: गुमशुदा दस्तावेज उपलब्ध कराएं... बिहार सरकार आपको करेगी सम्मानित Indresh Upadhyay wedding: शिप्रा शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधे मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें Indresh Upadhyay wedding: शिप्रा शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधे मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें Bihar News: बिहार के 8 हजार से अधिक पंचायत बनेंगे मिनी सेक्रेटेरियट, एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभी सेवाएं; पंचायतों में खुलेंगे हाई स्कूल

Bihar News: नशे में धुत 3 कार सवार को सिपाही ने पकड़ा, तीनों को छोड़ने के एवज में मांगा 10 हजार रूपये घूस, फिर क्या हुआ जानिये?

Bihar News: बिहार में 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है। शराब पीने और बेचने की सख्त मनाही है। ऐसा करते पकड़े जाने पर सजा का प्रावधान है। जिनके कंधे पर शराबबंदी को सख्ती से लागू करने की जिम्मेदारी है वही कानून तोड़ने का काम कर रहे हैं।

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Wed, 12 Feb 2025 03:47:47 PM IST

BIHAR POLICE

घूसखोर सिपाही गिरफ्तार - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Crime News: शराब के नशे में धुत कार सवारों से जांच के नाम पर रिश्वत लेते सिपाही और होटल कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। घूस की रकम 10 हजार रुपये भी जब्त किया गया है। कैमूर जिले के समेकित चेक पोस्ट मोहनिया से शराब पीकर ओडिशा जा रहे कार सवारों से दस हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोपी सिपाही को उत्पाद अधीक्षक ने गिरफ्तार कर मोहनिया थाने को सुपुर्द किया है। उसके पास से रिश्वत में लिये गये दस हजार रुपया बरामद किया गया है। 



सिपाही का साथ देने वाले होटल कर्मी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सिपाही जॉइंट कमिश्नर के आदेश पर गया जिला से समेकित चेकपोस्ट मोहनिया पर शराब वाहन का जांच करने के लिए आया हुआ था। गिरफ्तार सिपाही भोजपुर जिले के रूद्र नगर का कुणाल कुमार बताया जा रहा है। वही होटल कर्मी उत्तर प्रदेश के जमनिया जिला के डेहरिया गांव का सतीश यादव बताया जा रहा। 



इन लोगों पर आरोप है कि वाराणसी से ओडिशा की तरफ जा रहे कार सवार तीन लोग शराब के नशे में धुत थे और उनके गाड़ी में शराब की आधी खुली बोतल भी बरामद की गयी थी। उन्हें छोड़ने की एवज में 10 हजार रूपये बतौर घूस की मांग की गयी। जिसके बाद मद्य निषेध के टोल फ्री नंबर पर कार सवार ने शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद उत्पाद अधीक्षक कैमूर ने कार्रवाई करते हुए सिपाही और होटल कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 



कैमूर उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया जॉइंट कमिश्नर का फोन आया की कैमूर के समेकित जांच चौकी पर सिपाही किसी व्यक्ति से दस हजार रुपए ले लिया है। शिकायतकर्ता ने इसका पूरा वीडियो भी भेजा है जिसमें सिपाही और होटल कर्मी की आवाज सुनाई दे रहा था। जांच करने पर एक सिपाही का नाम सामने आया उसका नाम कुणाल कुमार है। उसने स्वीकार किया कि छोड़ने के लिए दस हजार रुपए लिये थे।



होटल कर्मी सतीश यादव की मदद से पैसा लेकर छुपा दिया था। होटल कर्मी और सिपाही कुणाल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कार सवार सभी लोग वाराणसी की तरफ से ओडिशा की तरफ जा रहे थे। सिपाही का आरोप था कि वह शराब पिए हैं और शराब की खाली बोतल कार में रखे हुए हैं। जिसके एवज में पैसे लेने का आरोप था। शिकायतकर्ता द्वारा एक लाख रुपए लेने की बात की गई थी लेकिन सीएसपी से ₹10000 ही निकासी की गई।