ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: ये शातिर नेता राकेश सिंह कौन है ? BJP का पूर्व विधायक बनकर गृह विभाग से लेकर पुलिस मुख्यालय तक को दे रहा झांसा, चिट्ठी देखकर बिहार भाजपा भी हैरान है... Bihar Crime News: कब पूरी होगी पटना पुलिस की जांच..? देरी से पीड़ित डीलर का टूट रहा सब्र का बांध, फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने दिया है बड़ा धोखा Bihar Crime: परिवहन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, महिला अफसर की वर्दी फाड़ने की कोशिश Car Loan: आप 'कार' लेने की सोच रहे हैं ? ...तो अपनाएं 20×4×10 का फॉर्मूला, जो इसे अपना लिया वह सस्ती गाड़ी घर लाएगा ... Bihar News: नशे में धुत 3 कार सवार को सिपाही ने पकड़ा, तीनों को छोड़ने के एवज में मांगा 10 हजार रूपये घूस, फिर क्या हुआ जानिये? Bihar Politics: CM नीतीश का बड़ा ऐलान...इन सभी के मानदेय में हर साल बढ़ोतरी, कितना बढ़ रहा पैसा, जानें.... Bihar News: लंबी दूरी की ट्रेनों की बढ़ाई गई सुरक्षा, मधुबनी रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ के बाद रेलवे ने लिया फैसला फोर्थ क्लास की छात्रा के साथ टीचर ने किया बैड टच, गुस्साएं परिजनों ने जमकर काटा बवाल ग्रुप लोन देने वाले बैंक कर्मी से शादीशुदा महिला को हुआ प्यार, घर से भागकर दोनों ने मंदिर में रचाई शादी Bihar News: अब ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, जलजमाव और जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति

Bihar News: नशे में धुत 3 कार सवार को सिपाही ने पकड़ा, तीनों को छोड़ने के एवज में मांगा 10 हजार रूपये घूस, फिर क्या हुआ जानिये?

Bihar News: बिहार में 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है। शराब पीने और बेचने की सख्त मनाही है। ऐसा करते पकड़े जाने पर सजा का प्रावधान है। जिनके कंधे पर शराबबंदी को सख्ती से लागू करने की जिम्मेदारी है वही कानून तोड़ने का काम कर रहे हैं।

BIHAR POLICE

12-Feb-2025 03:47 PM

By RANJAN

Bihar Crime News: शराब के नशे में धुत कार सवारों से जांच के नाम पर रिश्वत लेते सिपाही और होटल कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। घूस की रकम 10 हजार रुपये भी जब्त किया गया है। कैमूर जिले के समेकित चेक पोस्ट मोहनिया से शराब पीकर ओडिशा जा रहे कार सवारों से दस हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोपी सिपाही को उत्पाद अधीक्षक ने गिरफ्तार कर मोहनिया थाने को सुपुर्द किया है। उसके पास से रिश्वत में लिये गये दस हजार रुपया बरामद किया गया है। 



सिपाही का साथ देने वाले होटल कर्मी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सिपाही जॉइंट कमिश्नर के आदेश पर गया जिला से समेकित चेकपोस्ट मोहनिया पर शराब वाहन का जांच करने के लिए आया हुआ था। गिरफ्तार सिपाही भोजपुर जिले के रूद्र नगर का कुणाल कुमार बताया जा रहा है। वही होटल कर्मी उत्तर प्रदेश के जमनिया जिला के डेहरिया गांव का सतीश यादव बताया जा रहा। 



इन लोगों पर आरोप है कि वाराणसी से ओडिशा की तरफ जा रहे कार सवार तीन लोग शराब के नशे में धुत थे और उनके गाड़ी में शराब की आधी खुली बोतल भी बरामद की गयी थी। उन्हें छोड़ने की एवज में 10 हजार रूपये बतौर घूस की मांग की गयी। जिसके बाद मद्य निषेध के टोल फ्री नंबर पर कार सवार ने शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद उत्पाद अधीक्षक कैमूर ने कार्रवाई करते हुए सिपाही और होटल कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 



कैमूर उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया जॉइंट कमिश्नर का फोन आया की कैमूर के समेकित जांच चौकी पर सिपाही किसी व्यक्ति से दस हजार रुपए ले लिया है। शिकायतकर्ता ने इसका पूरा वीडियो भी भेजा है जिसमें सिपाही और होटल कर्मी की आवाज सुनाई दे रहा था। जांच करने पर एक सिपाही का नाम सामने आया उसका नाम कुणाल कुमार है। उसने स्वीकार किया कि छोड़ने के लिए दस हजार रुपए लिये थे।



होटल कर्मी सतीश यादव की मदद से पैसा लेकर छुपा दिया था। होटल कर्मी और सिपाही कुणाल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कार सवार सभी लोग वाराणसी की तरफ से ओडिशा की तरफ जा रहे थे। सिपाही का आरोप था कि वह शराब पिए हैं और शराब की खाली बोतल कार में रखे हुए हैं। जिसके एवज में पैसे लेने का आरोप था। शिकायतकर्ता द्वारा एक लाख रुपए लेने की बात की गई थी लेकिन सीएसपी से ₹10000 ही निकासी की गई।