ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News : इस जिले को रास ना आई होली, अब तक 5 की मौत, 54 घायल, 7 गंभीर हालत में PMCH रेफर सरकारी दावों की खुली पोल: मधुबनी में बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस की जगह ई-रिक्शा से पहुंचाया गया घर शमी की बेटी के होली खेलने से मौलाना नाराज, कहा..ये शरीयत के खिलाफ बांस से मटका फोड़ने को लेकर जहानाबाद में बवाल, गुस्साए लोगों ने कर दिया पथराव, पुलिस कर्मी घायल Parenting Tips : अपने बच्चों को 12 की उम्र से पहले सिखाएं ये 4 अनमोल हुनर, जिंदगी में हमेशा रहेंगे आगे ‘खाकी’ वेब सीरीज वाले अमित लोढ़ा को सरकार ने दिया मजबूरी वाला प्रमोशन: आईजी से एडीजी बनाये गये लेकिन कहीं पोस्टिंग नहीं Parenting tips: अगर आप भी अपने बच्चों को सफल बनाना चाहते है... तो अभी से करें ये काम बिहार के इस जिले में हनुमान भक्तों की हुई पिटाई ...जाने क्या है पूरा मामला वहशी दरिंदे की हैवानियत का शिकार बनी 65 साल की बुजुर्ग महिला, रेप के बाद हत्या Bihar Crime News: बोधगया में विदेशी पर्यटकों के साथ होटल में लूटपाट

Parenting tips: अगर आप भी अपने बच्चों को सफल बनाना चाहते है... तो अभी से करें ये काम

Parenting tips; अपने बच्चों को सफल के लिए ये सारे गुण उनके जीवन में आदत की तरह बन जाये तो आपके बच्चे सफल होने और जीवन के हरेक मोड़ पर एक कदम आगे रहेंगे .

आत्मनिर्भर सफलता ,बच्चें ,माता पिता ,success life lesson ,skill development

16-Mar-2025 07:08 PM

Parenting tips: कौन नही चाहता अपने बच्चों को सफल बनाना लेकिन बच्चे सफल तभी होते हैं जब माता पिता अच्छी परवरिश के साथ साथ उनको लाइफ स्किल्स भी सिखाएं .अगर आपके बच्चों की उम्र 12 साल के करीब पहुंच रही है, तो यह सही समय है उन्हें कुछ महत्वपूर्ण आदतें और जिम्मेदारियां सिखाने का। इन आदतों से न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि वे जीवन में अधिक आत्मनिर्भर और उनके सफल होने के संभावनाएं  भी बढ़ जाएँगी। बच्चों की परवरिश में कुछ महत्वपूर्ण पहलू को सिखाने से वे मानसिक और सामाजिक रूप से बेहतर विकसित होते हैं।

अपने कमरे की सफाई की आदत लगायें 

आमतौर पर ये देखा जाता है कि माता-पिता छोटे बच्चों को घर के कामों से दूर रखते हैं, लेकिन 10 साल की उम्र के बाद बच्चों को अपने कमरे की सफाई की जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए। इससे वे न केवल स्वच्छता की आदत डालेंगे बल्कि चीजों को सही जगह पर रखना भी सीखेंगे। यह उन्हें अनुशासित और आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा।

 खुद के काम खुद करना

बच्चों में आत्मनिर्भरता विकसित करने के लिए जरूरी है कि वे अपने छोटे-छोटे काम खुद करना सीखें। चाहे वह स्कूल का होमवर्क हो या रोजमर्रा के फैसले, माता-पिता को उन्हें खुद निर्णय लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। यदि वे गलती करें, तो उन्हें सुधारने में मदद करें लेकिन हर चीज उनके लिए खुद करना उनकी आत्मनिर्भरता को बाधित कर सकता है।

 किचन के काम में भागीदारी है जरुरी 

आज भी कई पेरेंट्स मानते हैं कि किचन का काम केवल बेटियों के लिए होता है, लेकिन ये धारणा में बदलाव लाने की जरूरत है। लड़के और लड़कियों दोनों को खाना बनाना आना चाहिए क्योंकि यह एक बुनियादी जीवन कौशल है। इससे वे भविष्य में दूसरों पर निर्भर नहीं रहेंगे और खुद आत्मनिर्भर बनेंगे।

अपने कपड़ों की देखभाल

12 से 15 साल की उम्र तक बच्चों को अपने कपड़े धोना और सही तरीके से रखना सिखाना बहुत जरूरी है। यह उन्हें जिम्मेदार बनाएगा और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। कपड़ों की देखभाल करना एक बुनियादी स्किल है, जिसे सीखकर वे भविष्य में अधिक आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इन आदतों को सिखाने से बच्चे न केवल जिम्मेदार और आत्मनिर्भर बनेंगे, बल्कि जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना भी आसानी से कर पाएंगे।और अपने जीवन में सफलता के साथ साथ हर एक छोटे छोटे काम के महत्व को समझेंगे|