ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: मुजफ्फरपुर में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर में कई बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर Bihar News: दरभंगा में काल बनकर सड़क पर फर्राटे मारता रहा अनियंत्रित हाइवा, आधा दर्जन लोगों को कुचला Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

बांस से मटका फोड़ने को लेकर जहानाबाद में बवाल, गुस्साए लोगों ने कर दिया पथराव, पुलिस कर्मी घायल

होली के बसियौरा पर आयोजित मटका फोड़ कार्यक्रम में हो रही देरी को लेकर किसी ने बांस से मटका फोड़ डाला जिसके बाद बवाल मच गया। गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया।

1st Bihar Published by: AJIT Updated Sun, 16 Mar 2025 08:37:43 PM IST

BIHAR POLICE

जहानाबाद में बवाव - फ़ोटो GOOGLE

JEHANABAD: होली के बाद बसियौरा के मौके पर मटका फोड़ने की परंपरा रही है। जहानाबाद में बसियौरा के दिन मटका फोड़ने के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गये। जिसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करने लगे। इस दौरान जहानाबाद के अरवल मोड़ के पास अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने में लग गयी। लेकिन आक्रोसित लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया जिसमें पुलिस कर्मी घायल हो गये।


 बताया जाता है कि नया टोला और आस-पास के मोहल्ले के लोगों द्वारा हर साल बसियौरा के मौके पर मटका फोड़ने का कार्यक्रम करते हैं। इस बार भी मटका फोड़ा जा रहा था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग इसे देखने के लिए पहुंचे थे। मटका फोड़ने का कार्यक्रम में काफी विलंब हो रहा था और पुलिस चाह रही थी कि यह कार्यक्रम जल्द खत्म हो। ज्यादा भीड़ होने के चलते किसी ने डंडे से मटका फोड़ दिया। 


इसी बात को लेकर युवक आक्रोशित हो गये और पुलिस पर ही आरोप लगाने लगे कि पुलिस ने ही बांस से मटका फोड़ दिया है। इस बात को लेकर नया टोला और आस-पास के युवक काफी आक्रोशित हो गये और आपस में ही भिड़ गये। इस दौरान दो पक्षों की तरफ से पथराव शुरू हो गया। लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में लाठियां भांजनी शुरू कर दी। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जिसका जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।


इस घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर जिले के बरिए पुलिस पदाधिकारी भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ कैंप कर गए हैं और स्थिति को फिलहाल नियंत्रित किया जा रहा है। इस मामले में जहानाबाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मटका फोड़ने में ही दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और उसके बाद एक दूसरे पर रोड़ेबाजी और पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया है और इस मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।