वायरल फोटो पर बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई: हथियार लहराने वाले प्राइवेट ड्राइवर की सेवा समाप्त जूनियर ट्रंप ने किया ताज का दीदार, अपनी फ्रेंड बेटिना संग डायना बेंच पर खिंचवाई फोटो इलाज में बड़ी लापरवाही: वार्ड ब्वॉय ने बच्चे की आंख पर लगा दिया फेवीक्विक, परिजनों के हंगामे के बाद CMO ने बिठाई जांच थ्रोबॉल चैम्पियनशिप पटना में सम्पन्न: स्कॉलर्स अबोड स्कूल ने दोनों वर्गों में जीता खिताब दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग आ रहा बिहार, तमिलनाडु से 96 चक्कों की स्पेशल रथ पर कल होगा रवाना Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा'... BIHAR: घर के बाहर गाड़ी लगाना पड़ गया महंगा, नई बाइक में बदमाशों ने लगा दी आग Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा' मुजफ्फरपुर में भीषण चोरी का खुलासा, 40 लाख का गहना बरामद, तीन आरोपी भी गिरफ्तार Begusarai firing : बेगूसराय में जमीन विवाद पर फायरिंग, गर्भवती महिला ने पुलिस पर पिटाई के गंभीर आरोप, दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा
1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Sun, 16 Mar 2025 12:03:07 PM IST
Arrah Murder - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar Crime : भोजपुर जिले के सेमरा गांव में एक लीटर दूध के बहाने पनपे विवाद ने ऐसा खौफनाक रूप लिया कि दो जिंदगियां खत्म हो गईं और तीन लोग जख्मी हो गए। बड़हरा थाना क्षेत्र में पहले एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई, फिर गुस्साई भीड़ ने आरोपी को ईंट-पत्थर से कुचलकर मार डाला। इस झड़प में तीन अन्य लोग घायल हुए, जिन्हें आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में तनाव फैल गया है, और पुलिस मौके पर तैनात है।
दो दिन पहले शुरू हुआ विवाद
मृतक धर्मेंद्र कुमार के भाई ने बताया कि दो दिन पहले मनीष सिंह और उसके भाई ने उनके छोटे भाई से जबरदस्ती दूध मांगा था। मना करने पर उन्होंने उसे पीटा और पिता के साथ बदतमीजी की। यह छोटी सी बात रविवार सुबह बड़े खूनखराबे में बदल गई। मृतक के परिजनों के मुताबिक, मनीष और उसका भाई बड़े सिंह बिंदगावां से बबुरा बाजार जा रहे थे। तभी धर्मेंद्र और उसके साथियों ने उन्हें बांध के पास घेर लिया।
गोलीबारी और पिटाई का खूनी मंजर
धर्मेंद्र के साथियों ने मनीष और बड़े सिंह पर हमला बोला। बड़े ने फोन से परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उनके लोग हथियार लेकर पहुंचे। इसी दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें धर्मेंद्र को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। इसके बाद सेमरा गांव की भीड़ ने बड़े सिंह को घेर लिया और ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला। इस मारपीट में तीन अन्य लोग जख्मी हो गए।
पुलिस ने बरामद किए हथियार
बड़हरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। घटनास्थल से एक पिस्टल, एक दुनाली बंदूक, 10 जिंदा कारतूस और एक क्षतिग्रस्त बाइक बरामद की गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि यह विवाद दूध की मांग से शुरू हुआ, लेकिन पुरानी रंजिश की भी जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं कुछ एनी पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।
परिवारों का दर्द
धर्मेंद्र के पिता रामनिवास राव और बड़े सिंह की मां मुन्नी देवी अपने बेटों को खोकर टूट गए हैं। बड़े सिंह के चार भाई.. हरिओम, प्रेम, सूर्य प्रताप और प्रीतम तथा दो बहनें ममता और कृष्णा हैं। प्रेम मुंबई में नौकरी करता है। बताते चलें कि परिवार में इस वक्त मातम छाया हुआ है।