ब्रेकिंग न्यूज़

समस्तीपुर में सरपंच के बेटे को मारी गोली, गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर नीतीश कुमार के शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे अमित शाह और जेपी नड्डा, बीजेपी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत नीतीश के शपथ लेने से पहले ही बंपर बहाली की प्रक्रिया शुरू, सरकार ने जारी किया बड़ा आदेश, जानिये किन पदों पर होगी नियुक्ति? पटना के ए.एन. कॉलेज में गोल इंस्टीट्यूट का भव्य सेमिनार, NEET–JEE तैयारी पर विशेषज्ञों ने दिए खास टिप्स Bihar News: बिहार में शादी समारोह से लौट रहे युवक को बेलगाम वाहन ने रौंदा, चालक की तलाश जारी Patna Book Fair 2025: 5 से 16 दिसंबर तक गांधी मैदान में सजेगा 41वां पुस्तक मेला, 200 स्टॉल और 300 कार्यक्रम होंगे दीक्षांत समारोह से पहले मिथिला विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन, अंगवस्त्र की गुणवत्ता पर सवाल, कुलपति आवास का किया घेराव 10वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, हेलिकॉप्टर से गांधी मैदान पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहरसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप सोनपुर मेला 2025: पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना स्वीस कॉटेज, उमड़ा जनसैलाब

Bihar Politics : "हनीमून मनाने भी बिहार के लोगों को बाहर जाना पड़ता है", कांग्रेस की "पलायन रोको, नौकरी दो" यात्रा में सरकार पर बरसे कन्हैया कुमार

Bihar Politics : होली के रंगों के बीच बिहार के बेतिया में आज कांग्रेस ने एक नया आंदोलन छेड़ दिया। भितिहरवा आश्रम से "पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा" की शुरुआत हुई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 16 Mar 2025 01:55:41 PM IST

Bihar Politics

Kanhaiya Congress - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar Politics : इस यात्रा में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, कृष्णा अल्लारुल और बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह सहित कई बड़े चेहरे शामिल हुए। यह यात्रा बिहार के युवाओं के लिए रोजगार और पलायन जैसी गंभीर समस्याओं को उठाने का वादा लेकर आई है। 


कन्हैया का सरकार पर हमला

यात्रा की शुरुआत में कन्हैया कुमार ने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "बिहार में पलायन चरम पर है। चारों तरफ बेरोजगारी का आलम है। इस सरकार में नौकरी की कोई व्यवस्था नहीं दिखती। हर तरफ पेपर लीक हो रहे हैं। निर्दोष छात्रों पर सर्दी में पानी की बौछारें डाली गईं। यह सरकार तानाशाह बन चुकी है।" कन्हैया ने जोर देकर कहा कि यह यात्रा बिहार के युवाओं के हक की लड़ाई है, ताकि उन्हें अपने घर में ही रोजगार मिल सके।  


यात्रा का मकसद

भितिहरवा आश्रम से शुरू हुई यह यात्रा बिहार के युवाओं की आवाज को बुलंद करने का दावा करती है। कांग्रेस का कहना है कि राज्य में बेरोजगारी और पलायन आज सबसे बड़ी चुनौती बन गए हैं। कन्हैया ने कहा, "हम चाहते हैं कि बिहार के नौजवान को बाहर न भटकना पड़े। इसके लिए सरकार को जवाब देना होगा, बाकी सब तो छोड़िए बिहार के लोगों को हनीमून मनाने भी बाहर ही जाना पड़ता है, हमारे यहाँ हैदराबाद और बेंगलुरु क्यों नहीं है, कभी किसी उधर के आदमी को देखते हैं यहाँ आकर कमाते हुए", इस यात्रा में शामिल कृष्णा अल्लारुल और अखिलेश सिंह ने भी इसे युवाओं के भविष्य की लड़ाई बताया।  


बेरोजगारी और पेपर लीक का मुद्दा

कन्हैया ने बिहार में बार-बार होने वाले पेपर लीक का जिक्र करते हुए सरकार की नाकामी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "नौकरी के लिए मेहनत करने वाले छात्रों को सिर्फ धोखा मिल रहा है। सरकार उनकी मेहनत पर पानी फेर रही है।" यह यात्रा इन मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश है।  


बता दें कि यह यात्रा बेतिया से शुरू होकर बिहार के कई जिलों से गुजरेगी। कांग्रेस का दावा है कि यह आंदोलन युवाओं को एकजुट करेगा और सरकार पर इसके जरिए दवाब बनाया जाएगा। भितिहरवा आश्रम, जहां से गांधी ने चंपारण सत्याग्रह शुरू किया था, वहां से इस यात्रा की शुरुआत को कांग्रेस ने प्रतीकात्मक बताया है।  


बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट