Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने BJP की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी ने किया था सस्पेंड Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने BJP की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी ने किया था सस्पेंड Rohini Acharya: ‘संजय और रमीज का नाम लीजिएगा तो आपको चप्पल से मारा जाएगा’, पार्टी और परिवार छोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान Rohini Acharya: ‘संजय और रमीज का नाम लीजिएगा तो आपको चप्पल से मारा जाएगा’, पार्टी और परिवार छोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान World Pathology Day: पटना में विश्व पैथोलॉजी दिवस पर हेल्थ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ भव्य समारोह, छात्र-छात्राओं ने लगाया साइंस एग्जीबिशन World Pathology Day: पटना में विश्व पैथोलॉजी दिवस पर हेल्थ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ भव्य समारोह, छात्र-छात्राओं ने लगाया साइंस एग्जीबिशन बिहार में प्रेम की मिसाल: पति की मौत के दो घंटे बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, दोनों ने एकसाथ दुनिया को कहा अलविदा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में पूरी तरह से हावी रहा परिवारवाद, कई नेताओं के रिश्तेदार जीते; कई को करना पड़ा हार का सामना Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में पूरी तरह से हावी रहा परिवारवाद, कई नेताओं के रिश्तेदार जीते; कई को करना पड़ा हार का सामना Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में इतनी महिला उम्मीदवारों ने मारी बाजी, विधानसभा में दिखेगी आधी आबादी की ताकत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 16 Mar 2025 06:26:36 PM IST
police reached and started investigation - फ़ोटो Google
Bihar crime News: सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के इज़माली गांव में एक मारपीट की घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।
बड़हरिया थाना क्षेत्र में यज्ञ का प्रचार-प्रसार कर रहे हनुमान भक्तों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। चूंकि यह घटना एक मस्जिद के पास घटी, इसलिए आसपास के क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया। हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।
कलश यात्रा के दौरान पथराव, कई घायल
बताया जा रहा है कि गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बदरजीमी गांव के लोग कलश यात्रा और यज्ञ के प्रचार-प्रसार के लिए बड़हरिया थाना क्षेत्र के इज़माली गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वे चंदा भी मांग रहे थे। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले
घटना की सूचना मिलते ही सिवान के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से बातचीत की। इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कुछ अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं ,घायलों का आरोप है कि गांव के दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल से ऐलान कर भीड़ को उकसाया गया, जिसके बाद हमला किया गया। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, और गोपालगंज तथा सिवान जिले की पुलिस भारी संख्या में तैनात है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
पुलिस की कार्रवाई: तीन गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान पता चला कि मीरगंज थाना क्षेत्र के बदरजीमी गांव के कुछ लोग मोटरसाइकिल से घूम-घूमकर पचरुखी यज्ञ का प्रचार कर रहे थे। जब वे बड़हरिया थाना क्षेत्र के एक धार्मिक स्थल के पास पहुंचे, तो कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर हमला कर दिया। इस मारपीट में एक व्यक्ति घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने घटना में शामिल तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।