BIHAR ELECTION: उपेंद्र कुशवाहा को मिलेगी एक विधान परिषद की भी सीट मिलेगी, बीजेपी का ऐलान Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में दिखेगा नया रंग,दो बाहुबलियों की लड़ाई में किसे चुनेगी जनता; तेजस्वी से मिलने पहुंचे सुरजभान सिंह महागठबंधन में सीट बंटवारे के बिना ही कांग्रेस ने बांटने शुरू कर दिए सिंबल, इन विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट को मिला टिकट Bihar election: उपेंद्र कुशवाहा ने चार विधानसभा सीट पर कैंडिडेट के नाम का किया ऐलान, पत्नी भी लड़ेगी चुनाव; BJP ने दिया एक और बड़ा गिफ्ट Bihar election: BJP ने तीसरी लिस्ट जारी कर उतारे सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार, जानिए तीसरे लिस्ट में शामिल कैंडिडेट का नाम सासाराम में करंट लगने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, दीपावली की सफाई के दौरान हादसा Bihar Election 2025: कितनी संपत्ति के मालिक हैं तेजस्वी यादव? जानिए.. पत्नी और बेटा-बेटी की नेटवर्थ Bihar Election 2025: कितनी संपत्ति के मालिक हैं तेजस्वी यादव? जानिए.. पत्नी और बेटा-बेटी की नेटवर्थ Bihar News:ओबरा के NDA वोटर्स में मचा हड़कंप..! गाली-गलौज, धमकी और पिटाई करने वाले नेता को 'चिराग' ने बनाया उम्मीदवार, चर्चा- अब आतंक और बढ़ने वाला है.... Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन दाखिल करते ही महागठबंधन का उम्मीदवार अरेस्ट, आपराधिक मामले में बड़ा एक्शन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 16 Mar 2025 05:04:21 PM IST
- फ़ोटो Google
JDU POLITICS: जेडीयू में एक नेताजी हैं, ठिकाना राजधानी ही है. सत्ताधारी दल के नेता जी चर्चा में रहने के लिए हर जतन करते हैं. तस्वीर में आने के लिए कोई भी काम कर सकते हैं. नेताजी का आज जन्मदिन है. बर्थडे पर नेताजी को किसी बड़े नेता ने घर जाकर बधाई नहीं दी, मंदिर जाकर पूजा-अर्चना नहीं की. आखिर बड़े नेता उनके घर जाकर बधाई क्यों दें..इतने बड़े तो हैं नहीं,अदना सा नेता हैं. लिहाजा पुरानी कई तस्वीर, जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्री हैं, उसे जारी कर, यह बताने की कोशिश कर रहे कि बड़े-बड़े नेताओं ने हमेंं जन्मदिन पर बधाई दी है, मंदिर में जाकर पूजा- पाठ भी किया है.
पिक्चर प्रेमी नेताजी ने नई तरकीब निकाली...
जेडीयू में एक फोटो प्रेमी नेता हैं. फोटो प्रेमी कहना इसलिए मुनासिब है, क्यों कि इनकी पूरी राजनीति ही फोटो के इर्द-गिर्द घूमती है. मुख्यमंत्री न सही मंत्री ही सही, फोटो खिंचा जाना चाहिए, मीडिया में छप जानी चाहिए. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि फोटो प्रेमी नेताजी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर पिक्चर प्रेमी नेताजी ने नई तरकीब निकाली. अपने लोगों(ग्राहकों) में मैसेज देकर अपना प्रभाव बताने की प्लानिंग की. लिहाजा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री की वो तस्वीर जिसमें फोटो प्रेमी नेताजी दिख रहे हों, जारी कर बताने-लोगों को भरमाने की कोशिश की है, ''हमारे जन्मदिन के मौके पर CM और कई मंत्रियों ने बधाई संदेश दिया है..मंदिर जाकर पूजा-पाठ किया है .''
फोटो प्रेमी नेताजी की कल की तस्वीर आज काम आ गई
फोटो प्रेमी नेताजी ने होली के मौके पर मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों के साथ फोटो खिंचवाया था. वो तस्वीर आज काम आ गई। फोटो प्रेमी नेताजी ने आज मंत्रियों के साथ मंदिर की तस्वीर (होली वाली) भी जारी किया है. फोटो में कई मंत्री भोले बाबा के मंदिर में पूजा-पाठ करते दिख रहे हैं. फोटो प्रेमी नेताजी भी उस तस्वीर में नजर आ रहे. जेडीयू के फोटो प्रेमी नेता ने उक्त तस्वीर को जारी कर बताया है कि आज इन मंत्रियों ने जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. दरअसल, फोटो जारी कर नेताजी ने अपने लोगों में मैसेज देने की कोशिश की है, '' हमारे जन्मदिन को इन मंत्रियों ने खास बनाया...मंदिर में जाकर पूजा-पाठ किया है. इस तरह से फोटो प्रेमी नेताजी ने अपने जन्मदिन पर मंत्रियों के साथ वाली तस्वीर को जबरदस्त तौर पर भंजा लिया. हालांकि फोटो प्रेमी नेताजी की पोल खुल गई है. जिन मंत्रियों की तस्वीर अपने जन्मदिन पर जारी किया है, वो तस्वीर उन मंत्रियों ने अपने फेस बुक लगा रखा है. साथ ही लिखा है, होली के मौके पर सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य मिला.
बता दें, फोटो प्रेमी नेताजी पार्टी संगठन में एक पद को भी सुशोभित कर रहे. वैसे इनकी पहचान फोटो को लेकर ही है. ये इतने चर्चित हो गए हैं कि, इनका नामकरण ही ''फोटू ###'' हो गया है. पार्टी के नेता इन्हें इसी उपनाम से जानते हैं. दलीय नेता बताते हैं कि इनकी दिन की शुरूआत फोटो से और खत्म भी फोटो पर ही आकर होती है. दरअसल, फोटो प्रेमी नेताजी दल के कुछ बड़े नेताओं के आगे-पीछे कर बोर्ड-निगम में जगह पाना चाहते हैं. वैसे इच्छा तो विधानसभा चुनाव लड़ने की भी है. लिहाजा भोजपुर जिले के एक विधानसभा क्षेत्र में जाकर पैसे वाले के माध्यम से कंबल-साड़ी का भी वितरण कराते हैं. वैसे जाननने वाले लोग जानते हैं, कि कंबल-साड़ी भी किसी का गिफ्ट किया होता है. उसी को बांटकर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं.