काउंटिंग कराने वाले अधिकारियों को तेजस्वी ने दी चेतावनी, कहा..गड़बड़ी की तो मिलेगा करारा जवाब जमुई पुलिस कैंप में हादसा: पानी की टंकी गिरने से दो CRPF जवान घायल, अस्पताल में भर्ती पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को मिली जमानत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में बिक्रमगंज कोर्ट से मिली राहत साइबर थाने में केस दर्ज होने पर बोले सुनील सिंह, कहा..हमारी आवाज को कोई दबा नहीं सकता काउंटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद श्रेयसी सिंह को जान से मारने की मिली धमकी, साइबर DSP से भाजपा प्रत्याशी ने की शिकायत Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती दिल्ली ब्लास्ट अलर्ट के बीच बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में घुसा संदिग्ध युवक, फर्जी पुलिस आईडी के साथ गिरफ्तार जमुई में मतगणना की तैयारियाँ पूरी: डीएम-एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 10 May 2025 10:56:36 AM IST
राजद नेता पर जानलेवा हमला - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब जनप्रतिनिधि भी उनके निशाने पर आ गए हैं। ताजा मामला बिहार के सहरसा से सामने आ रही है। जहां, देर रात सहरसा नगर निगम के उपमेयर उमर हयात उर्फ गुड्डू हयात की थार पर हमला हुआ। घटना रात करीब 1 बजे की है, अचानक अज्ञात अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका स्पष्ट मकसद उपमेयर को जान से मारना था।
हालांकि, इस हमले में उपमेयर बाल-बाल बच गए। उनकी गाड़ी पर कई गोलियां चलीं, लेकिन गनीमत रही कि कोई भी गोली उनके शरीर को नहीं लगी। इस घटना ने न केवल उपमेयर को डर और भय के साये में ला दिया है, बल्कि स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए, जिससे घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही सहरसा सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और गोलीबारी के साक्ष्य जुटाने का प्रयास शुरू कर दिया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमलावरों की संख्या कितनी थी या हमले के पीछे का मकसद क्या था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।
हमले के बाद उपमेयर उमर हयात उर्फ गुड्डू हयात ने गहरे सदमे और भय का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि यह हमला उनकी जान लेने की साजिश थी, लेकिन वे इस घटना से डरने वाले नहीं हैं। उपमेयर ने पुलिस-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि वे जनता की सेवा में लगे रहेंगे, लेकिन इस तरह की घटनाएं शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। इस बीच, उपमेयर ने प्रशासन से अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है। पुलिस ने उपमेयर को सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है और मामले की तह तक जाने के लिए विशेष जांच दल के गठन की बात कही जा रही है।
सहरसा से रितेश हनी की रिपोर्ट