ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बनारस जा रहे वाहन से अवैध हथियार बरामद, पुलिस ने 5 तस्करों को दबोचा Bihar News: बिहार में यहाँ बिछाई जाएगी डबल रेल लाइन, ₹3100 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Bihar Surveillance Raids: सुबह सुबह SVU की रेड, शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण के कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी, जानिए क्या है पूरा मामला Nepal Political Crisis: 8 साल पहले महाभियोग झेलीं सुशीला कार्की, अब बनेंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री; जान लें... क्या है इनकी कहानी Bihar Election 2025 : कांग्रेस ने फिर तेजस्वी को CM पद का दावेदार मानने से इनकार किया, कहा - जनता करेगी फैसला, सीट शेयरिंग में मनपसंद क्षेत्र चाहिए Bihar Crime News: बिहार में अब हाईस्कूल के गार्ड को मारी गोली, चारो अपराधी फरार.. BSEB : इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यह है लास्ट डेट; वोकेशनल कोर्स के लिए भी शुरू हुई प्रक्रिया Devi Bhojpuri Singer: भोजपुरी सिंगर देवी बनीं सिंगल मदर, कहा- "अब सब कुछ मिल गया" Railway News : रेलवे का बड़ा फैसला: पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस का नाम बदला, जानिए नया रुट और टाइमिंग BPSC Bihar Govt Job 2025: बिहार नगर विकास विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, BPSC भर्ती नोटिफिकेशन जारी; जानिए... पूरी डिटेल

Bihar Crime News: फायरिंग के बाद बाल-बाल बचे राजद नेता, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar Crime News: बिहार के सहरसा जिले में उपमेयर की गाड़ी पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। गनीमत है कि एक भी गोली उन्हें छू नहीं पाई, इलाके में मची सनसनी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 10 May 2025 10:56:36 AM IST

Bihar Crime News

राजद नेता पर जानलेवा हमला - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब जनप्रतिनिधि भी उनके निशाने पर आ गए हैं। ताजा मामला बिहार के सहरसा से सामने आ रही है। जहां, देर रात सहरसा नगर निगम के उपमेयर उमर हयात उर्फ गुड्डू हयात की थार पर हमला हुआ। घटना रात करीब 1 बजे की है, अचानक अज्ञात अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका स्पष्ट मकसद उपमेयर को जान से मारना था।


हालांकि, इस हमले में उपमेयर बाल-बाल बच गए। उनकी गाड़ी पर कई गोलियां चलीं, लेकिन गनीमत रही कि कोई भी गोली उनके शरीर को नहीं लगी। इस घटना ने न केवल उपमेयर को डर और भय के साये में ला दिया है, बल्कि स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए, जिससे घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।


इस घटना की सूचना मिलते ही सहरसा सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और गोलीबारी के साक्ष्य जुटाने का प्रयास शुरू कर दिया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमलावरों की संख्या कितनी थी या हमले के पीछे का मकसद क्या था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।


हमले के बाद उपमेयर उमर हयात उर्फ गुड्डू हयात ने गहरे सदमे और भय का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि यह हमला उनकी जान लेने की साजिश थी, लेकिन वे इस घटना से डरने वाले नहीं हैं। उपमेयर ने पुलिस-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि वे जनता की सेवा में लगे रहेंगे, लेकिन इस तरह की घटनाएं शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। इस बीच, उपमेयर ने प्रशासन से अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है। पुलिस ने उपमेयर को सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है और मामले की तह तक जाने के लिए विशेष जांच दल के गठन की बात कही जा रही है।


सहरसा से रितेश हनी की रिपोर्ट