1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 18 Feb 2025 03:25:42 PM IST
सड़क हादसे में मौत - फ़ोटो REPOTER
Road Accident in bihar : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र के ऐमा स्थित एनएच 722 टोल प्लाजा के पास से निकल कर सामने आ रही है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की अहले सुबह ट्रक से कार टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि बच्चे सहित 7 यात्री घायल हो गए। कार सवार सभी यात्री कुंभ से वापस लौट रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जैतपुर पुलिस सभी घायलों को एनएचआई के एम्बुलेंस से लेकर सीएचसी सरैया पहुंची। जहां चिकित्सक ने धनबाद जिला के मोहदा, कुंजी, निवासी रितेश कुमार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी (34) एवं नवादा जिले के नरहट, सहजागीपुर निवासी राकेश कुमार की पत्नी रेवी देवी (40) को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं राकेश कुमार, रितेश कुमार, हर्षित कुमार, लड्डू कुमार, रक्षिता कुमारी, रेशमी कुमारी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि एक 7 सीटर कार से सभी लोग प्रयागराज से कुंभ स्नान कर के वापस लौट रहे थे। अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे टोल प्लाजा से पहले ट्रक में पीछे से कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया।
इधर,इस घटना में दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अन्य को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।