ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे 2 युवक, तलाश में जुटे गोताखोर "बुलेट, मूंछ और कमर में कट्टा... कटिहार में सिर चढ़कर बोल रहा है 'तमंचा राज' का नशा! आरा DAV स्कूल में इंस्टाग्राम वीडियो विवाद में दो छात्रों को मारा चाकू, एक की हालत गंभीर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: अब बिल पर होगा फ्यूज कॉल सेंटर नंबर, शिकायतों के लिए ONLINE पोर्टल “लिट्टी विद मांझी” कार्यक्रम में जुटा एनडीए का शीर्ष नेतृत्व, दिखी एकजुटता 300 आवारा कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन देकर मारने का आरोप, सरपंच और पंचायत सचिव पर केस दर्ज सेक्स रैकेट की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के लोग, दो मंजिला मकान से कूदे युवक-युवतियां 234 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पार्सल वैन से की जा रही थी तस्करी Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम

पटना में मैट्रिक के स्टूडेंट ने एक बच्चे की मां से रचाई शादी, एग्जाम की तैयारी करते-करते हो गया इश्क़

पटना में मैट्रिक के स्टूडेंट ने एक बच्चे की मां से रचाई शादी, एग्जाम की तैयारी करते-करते हो गया इश्क़

22-Dec-2019 08:52 AM

PATNA : प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला पटना से सामने आया है. जहां मैट्रिक में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट को एक बच्चे की मां के साथ प्यार हो गया. लड़का किराये पर रहकर पटना में पढ़ाई कर रहा था. इस दौरान माकन मालकिन की विवाहित बेटी से उसको लव को गया. दोनों ने घर से भागकर शादी रचा ली. यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 


घटना पटना के बाढ़ थाना की है. जहां बाढ़ बाजार इलाके में मैट्रिक में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट को एक बच्चे की मां के साथ प्यार हो गया और दोनों ने लव मैरिज कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक घोसवरी प्रखंड के दयाचक मोहल्ले का रहने वाला एक नाबालिग स्टूडेंट बाढ़ स्टेशन के पास किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. जहां उसे मकान मालकिन की शादीशुदा बेटी से इश्क़ हो गया. दोनों ने घर से भागकर शादी रचा ली.


इस बात का खुलासा तब हुआ. जब लड़के के पिता ने थाने में बेटे के अपहरण की शिकायत की. इसी बीच अचानक से प्रेमी बेटा अपनी नई नवेली पत्नी के साथ थाने आ पहुंचा. दोनों ने पुलिस को बताया कि अपनी मर्जी से उनदोनों ने शादी रचाई है. उनलोगों ने बताया कि उमानाथ मंदिर में दोनों ने लव मैरिज की है. मिली जानकारी के मुताबिक लड़के की उम्र 15 साल और एक बच्चे की मां की उम्र 26 साल बताई जा रही है.



PATNA : प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला पटना से सामने आया है. जहां मैट्रिक में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट को एक बच्चे की मां के साथ प्यार हो गया. लड़का किराये पर रहकर पटना में पढ़ाई कर रहा था. इस दौरान माकन मालकिन की विवाहित बेटी से उसको लव को गया. दोनों ने घर से भागकर शादी रचा ली. यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 


घटना पटना के बाढ़ थाना की है. जहां बाढ़ बाजार इलाके में मैट्रिक में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट को एक बच्चे की मां के साथ प्यार हो गया और दोनों ने लव मैरिज कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक घोसवरी प्रखंड के दयाचक मोहल्ले का रहने वाला एक नाबालिग स्टूडेंट बाढ़ स्टेशन के पास किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. जहां उसे मकान मालकिन की शादीशुदा बेटी से इश्क़ हो गया. दोनों ने घर से भागकर शादी रचा ली.


इस बात का खुलासा तब हुआ. जब लड़के के पिता ने थाने में बेटे के अपहरण की शिकायत की. इसी बीच अचानक से प्रेमी बेटा अपनी नई नवेली पत्नी के साथ थाने आ पहुंचा. दोनों ने पुलिस को बताया कि अपनी मर्जी से उनदोनों ने शादी रचाई है. उनलोगों ने बताया कि उमानाथ मंदिर में दोनों ने लव मैरिज की है. मिली जानकारी के मुताबिक लड़के की उम्र 15 साल और एक बच्चे की मां की उम्र 26 साल बताई जा रही है.