ब्रेकिंग न्यूज़

तेरा दूसरा पैर तोड़ते हुए वीडियो बनाऊंगा: दिव्यांग व्यक्ति से यूट्यूबर ने किया दुर्व्यवहार, VIDEO VIRAL एक विवाह ऐसा भी: 28 साल की पिंकी ने रचाई कान्हा से शादी, कृष्ण भक्ति का अद्भूत उदाहरण नशा जो ना कराये: मधुबनी में दो नशेड़ियों के बीच जमकर मारपीट, चाकू के हमले से हालत गंभीर विशाल धार्मिक केंद्र बनेगा पटना का ये इलाका: भव्य बालाजी मंदिर का निर्माण होगा, तिरूपति मंदिर ट्रस्ट को राज्य सरकार ने दी जमीन KISHANGANJ: दहेज में पसंदीदा बाइक नहीं मिलने पर युवक ने शादी से किया इनकार, पुलिस के सामने कहा..R15 मिलेगा तभी शादी करेंगे पटना पुस्तक मेला: 15 करोड़ की ग्रंथ का अनावरण, 3 घंटे 24 मिनट में लेखक ने लिख डाले 408 पन्ने Bihar CET INT-B.Ed 2025 परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी, इस दिन से होगा दाखिला; ऐसे करें डाउनलोड Bihar CET INT-B.Ed 2025 परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी, इस दिन से होगा दाखिला; ऐसे करें डाउनलोड Bihar Crime News: बिहार में पोते ने ले ली दादा की जान, खेत में काम करने के दौरान धारदार हथियार मौत के घाट उतारा दरभंगा: कोर्ट के आदेश पर LNMU और महाराज कामेश्वर धार्मिक न्यास आमने-सामने, छात्रों ने किया विरोध

बिहार में बाढ़ से तबाही, नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, ट्रेन और यातायात बाधित

बिहार में बाढ़ से तबाही, नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, ट्रेन और यातायात बाधित

16-Jul-2019 06:56 PM

By 7

DESK : बिहार में बाढ़ का कहर लगातार जारी है, इसकी वजह से अब तक बिहार में सरकारी आंकड़े के मुताबिक 25 लोगों की मौत की खबर है. हालांकि अनौपचारिक तौर पर मृतकों की संख्या 55 पहुंच गई है. बिहार के 13 जिले बाढ़ से ज्यादा प्रभावित हैं जबकि 19 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की परेशानियों से जूझ रहे हैं. सूबे में कोसी, कमला, परमान, गंडक और बागमती नदी उफान पर है. फ़िलहाल बिहार में बारिश तो थम गई है लेकिन बाढ़ का कहर लगातार जारी है. नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण आई बाढ़ से कई लोगों की मौत हो गई है. लाखों लोगों का जनजीवन प्रभावित है. निचले इलाकों के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. जिसके कारण लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं. मुख्य सड़क, घर-स्कूल सब पानी में डूब गए हैं. कई जगहों पर परिवहन और रेल सेवाएं पूरी तरह ठप पड़ी हुई हैं. शिवहर में नदी में डूबने से 5 बच्चियों की मौत शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के पचरा गोट गांव में बजरंग चौक के पास एक बड़ा हादसा हुआ. वहां वार्ड 9 एवं 10 की कुल 6 लड़कियां अपने सहेलियों के साथ खेतों में भरे बाढ़ में नहा रही थीं तभी नदी के गहरे पानी में चली गई. इस हादसे में 5 लड़कियों की मौत हो गई जबकि एक सुमन कुमारी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मृतकों में जिन्नी कुमारी (12), जूली कुमारी (14), रौशनी रानी (12), खुशी कुमारी (10) और निशा कुमारी (8) शामिल हैं. मुजफ्फरपुर में 4 बच्चों के साथ महिला पानी में डूबी मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना इलाके के शीतलापट्टी गांव में नदी में एक महिला अपने बच्चों के साथ नहाने के लिए गई हुई थी. इस दौरान महिला अपने चार बच्चों के साथ नदी में डूब गई. हालांकि महिला और एक बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया है. महिला का 1 बेटा और 2 बेटी अभी भी बाढ़ के पानी में लापता हैं. फिलहाल बच्चों की खोजबीन जारी है. घटनास्थल पर परिजन भी पहुंचे हुए हैं. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. अररिया, शिवहर, किशनगंज, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और कटिहार जिलों की हालत बाढ़ से खराब बनी हुई है. पूर्णिया प्रमंडल के जिलों में महानंदा और उसकी सहायक नदियां कनकई, परमान और मेची उफान पर हैं. पेयजल और भोजन की भी व्यवस्था नहीं है. जिला प्रशासन ने बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया है. मछली पकड़ने, नहाने एवं निजी नाव से पानी में मस्ती करने पर पाबंदी लगी हुई है. दरभंगा-सीतामढ़ी के बीच रेल परिचालन प्रभावित बाढ़ के कारण दरभंगा- सीतामढ़ी के बीच रेल परिचालन प्रभावित हो गया है. पूर्व मध्य रेल के हाजीपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा-सीतामढ़ी रेल खंड पर सूचना मिली कि कमतौल-जोगियारा के बीच बाढ़ का पानी रेल पुल संख्या 18 के ख़तरे के निशान को पार कर गया है. यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए रेल परिचालन रोक दिया गया है. मधुबनी में टूटा बांध, सड़क पर पानी, कई गांवों से टूटा संपर्क मधुबनी में महाराजी बांध कई जगहों से टूट गया है जिससे पश्चिमी क्षेत्रों के दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं. कई गांवों का मुख्य सड़क से सम्पर्क टूट गया है. बेनीपट्टी अनुमंडल बना महाराजी बांध टूट गया है. मधुबनी-झंझारपुर में बाढ़ का पानी हाईवे पर चढ़ जाने के कारण परिवहन सेवा बाधित है. मेन रोड पर 2 फीट तक पानी बह रहा है. लखनौर ब्लॉक आफिस के सामने से आवाजाही ठप पड़ गई है. दरभंगा- कमतौल बसैठ सड़क पर भी पानी चढ़ गया है. सीतामढ़ी को दरभंगा से जोड़ने वाला यह बाइपास ठप पड़ गया है. NH-57 से कई गांवों का संपर्क टूट गया है.