मोतिहारी में नकली तेल और शहद फैक्ट्री का भंडाफोड़, फॉर्च्यून समेत कई ब्रांड के नकली प्रोडक्ट जब्त VAISHALI: कई मामलों के आरोपित से काजू कतली लेते दिखे लालगंज के थानेदार, तस्वीरें वायरल होने के बाद उठ रहे सवाल खगड़िया में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, रोड़ेबाजी और फायरिंग में युवक घायल, वीडियो वायरल पूर्णिया में सूरज यादव हत्याकांड को लेकर सड़क पर उतरे लोग, कैंडल मार्च कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कैमूर में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: 20 हजार रुपये घूस लेते सहायक निदेशक और अभियंत्रण विशेषज्ञ गिरफ्तार बेगूसराय में हथियार लहराने और फायरिंग करने का वीडियो वायरल, बालू माफिया पर केस दर्ज पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सघन वाहन जांच के दौरान 12 लाख कैश बरामद, स्कूटी सवार युवक-युवती को पकड़ा बक्सर में 10 हजार घूस लेते BEO रंगेहाथ गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, एरियर भुगतान के लिए मांग रहा था पैसा बिहार के सभी अधिकारियों और कर्मियों के लिए नई नियमावली, सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो पढ़ लें यह खबर Bihar Cabinet Meeting: बिहार में 'भूमि सुधार उप समाहर्ता' पदनाम बदला जायेगा...नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर, अब इस नाम से जाने जाएंगे सभी DCLR
04-Nov-2024 01:08 PM
By First Bihar
DESK : देश के अंदर सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। देश के किसी न किसी राज्य से आए दिन दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा से सामने आया है। जहां सोमवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। यहां गौलीखाल (गढ़वाल) से सुबह रामनगर के लिए चली यात्री बस मार्चुला के पास खाई में जा गिरी। बस में 42 लोगों के बैठने की क्षमता थी। अब तक 30 यात्रियों की मौत। मार्चुला में इस स्थान पर पहले भी हादसे होते रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा सामने आया, जहां यात्रियों से भरी एक बस खाईं में पलट गई। इस बस में 42 यात्री सवार थे, जिनमें कई लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना थाना सल्ट में रूपी रोड पर मार्चुला के पास ये बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इसके बाद SDRF और फायर एवं सभी नजदीकी पुलिस थानों की फोर्स को मौके पर रवाना किया गया है।
वहीं, अल्मोड़ा एसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि अल्मोड़ा के मार्चुला इलाके के पास ये बस खाई में गिरी। यह घटना सुबह 8:00 बजे हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी इस हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है।
इधर, अब तक 30 लोगों की मौत हुई है और मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। जिला प्रशासन ने तेजी से राहत और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुःख व्यक्त किया और जिला प्रशासन को तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। घटना की जांच के लिए समिति गठित की जाएगी।