BIHAR NEWS: हवाई यात्राओं के मामले में भी नई उड़ान भर रहा है बिहार, दो दशक में छह गुना बढ़ी विमानों की आवाजाही, 17 गुना बढ़े यात्री सीपीआई नेताओं पर थाने में प्राथमिकी दर्ज, बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने सहित कई गंभीर आरोप Bihar News: गरीबों की हाय से खत्म हो जाएगी लालू परिवार की राजनीति...नयी पीढ़ी को 2005 से पहले का बिहार के बारे में बताना जरूरी- BJP खाने में छिपकली गिरने से गर्ल्स हॉस्टल की 30 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल की घटना 16 वें वित्त आयोग से बिहार ने मांगी विशेष सहायता, केंद्रीय करों की शुद्ध आय का 50% राज्य सरकारों को आवंटित करने का आग्रह यात्रीगण कृपया ध्यान दें: इतने तारीख से पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस का परिचालन ICF की जगह LHB कोच से Bihar weather update: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, दो दिनों तक बारिश, आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी आकाश इनविक्टस की लॉन्चिंग: IIT में टॉप रैंक पाने का सपना अब हो सकेगा सच, AI और उत्कृष्ट फैकल्टी के साथ JEE की तैयारी पाटलिपुत्र और झंझारपुर के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इतने तारीख तक चलेगी यह ट्रेन patna vaisali six lane bridge; पटना-वैशाली के पुल, दो राज्यों को जोड़ेगा और दूरी कम करेगा ,जानिए जानकारी
18-Mar-2025 12:52 PM
Sunita Williams Health: स्पेस से धरती पर आने के बाद एस्ट्रोनॉट के शरीर पर कई नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं। दरअसल, अंतरिक्ष में फंसी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की 9 महीने 13 दिन बाद धरती पर वापसी हो रही है। वह सिर्फ 8 दिनों के लिए स्पेस में गईं थी, लेकिन वहां से निकल नहीं पाई थीं। उनके साथ एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर और स्पेस स्टेशन में मौजूद क्रू-9 के दो और एस्ट्रोनॉट भी वापस आ रहे हैं। चारों एस्ट्रोनॉट ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से 19 मार्च की सुबह करीब 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंड होंगे।
ऐसे में यह सवाल उठता है कि 9 महीने से पृथ्वी के वायुमंडल से दूर रहीं सुनिता विलियम्स रह कर धरती पर कदम रखेंगी तो क्या उन्हें पृथ्वी पर आने के बाद किन्हीं बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है या नहीं? आपको बता दें की अंतरिक्ष और पृथ्वी का वायुमंडल एक सामान नही है ऐसे में सुनीता विलियम्स को किन बीमारियों का सबसे ज्यादा खतरा होगा। आइए जानते हैं...
धरती पर चलना-दौड़ना भूल सकती हैं
धरती पर चलने, दौड़ने, उठने या बैठने में मांसपेशियां ग्रैविटी के खिलाफ काम करती है, लेकिन स्पेस में जीरो-ग्रैविटी से मांसपेशियों काम नहीं करतीं हैं। इससे मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं। हर महीने हड्डियों की डेंसिटी करीब 1% तक कम हो जाती है, जिससे पैर, पीठ और गर्दन की मांसपेशियों पर बुरा असर पड़ता है। 1 मार्च 2016 को अमेरिकी एस्ट्रोनॉट स्कॉट केली और रूसी एस्ट्रोनॉट मिखाइल कॉर्निएंको जब स्पेस में 340 दिन बिताकर वापस लौटे थे तो उनके साथ भी यही दिक्कतें आई थीं।
खड़े होने में आ सकती हैं दिक्कतें
हम सभी के कान और दिमाग में वेस्टिबुलर सिस्टम होता है, जो शरीर का बैलेंस बनाने का काम करते हैं। स्पेस में जीरो-ग्रैविटी की वजह से यह सिस्टम सही तरह काम नहीं करता है। जिसकी वजह से धरती पर वापस आने वाले कुछ एस्ट्रोनॉट्स को कुछ समय तक खड़े होने, बैलेंस बनाने, आंखें, हाथ, पैर जैसे अंग सही तरह बैलेंस नहीं बना पाते हैं। 21 सितंबर 2006 को अमेरिकी एस्ट्रोनॉट हेडेमेरी स्टेफानीशिन-पाइपर जब 12 दिनों बाद स्पेस से धरती पर लौटीं थीं, तब इस तरह की समस्या हुई थी।
किसी चीजों को जमीन या टेबल पर रखने की बजाय हवा में छोड़ना
स्पेस में लंबे वक्त तक रहने की वजह से एस्ट्रोनॉट्स का दिमाग और शरीर माइक्रोग्रैविटी को अपनाने लगती है। वहां जब किसी चीज को हवा में छोड़ दें तो वह गिरने की बजाय तैरती रहती हैं। यही आदत धरती पर भी लौटने के बाद कुछ समय तक बनी रहती है। नासा (NASA) एस्ट्रोनॉट टॉम मार्शबर्न ने अपने एक इंटरव्यू में स्पेस जर्नी को लेकर इस तरह की बातें बताई थीं।
अंधा होने का खतरा
स्पेस में जीरो-ग्रैविटी की वजह से शरीर का लिक्विड सिर की ओर जाता है, जिससे आंखों के पीछे की नसों पर ज्यादा दबाव पड़ने लगता है। इसे स्पेसफ्लाइट एसोसिएटेड न्यूरो-ओकुलर सिंड्रोम (SANS) भी कहते हैं। धरती पर आने के बाद एस्ट्रोनॉट्स का शरीर एडजस्ट करने की कोशिश करता रहता है, ऐसे में उनकी आंखों पर असर पड़ता है और आंखों की प्रॉब्लम्स या अंधापन तक बढ़ सकता है। कैनेडियन एस्ट्रोनॉट क्रिस हैडफील्ड ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी दोनों आंखों में दिक्कतें होने लगी थी, ऐसा लगा था कि अंधें हो जाएंगे।
इन बीमारियों के अलावा कई बिमारियों का खतरा
इन बिमारियों के अलावा और भी कई तरह के बीमारियां है जो धरती के वायुमंडल से दूरी बनाने के बाद धरती पर वापस आने पर हो सकते है जैसे;-
हड्डियों की कमजोरी,
ज्यादा रेडिएशन के संपर्क में आने से कैंसर का खतरा
डीएनए को नुकसान हो सकता है
इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है
शरीर की घाव भरने की क्षमता कम हो सकती है
अकेलापन और मानसिक तनाव
नींद की समस्या
फोकस करने में कठिनाई