Bihar News: बिहार में निगरानी विभाग की सख्ती जारी, अब इस जिले में इंजीनियर और लाइनमैन रिश्वत लेते धराए Mokama Murder : 'फेफड़े फट गए और हड्डी टूट गई ...', दुलारचंद यादव हत्याकांड का पोस्टमार्टम कॉपी आया सामने, जानिए घटना के दिन की एक-एक बात Montha Cyclone Bihar: बिहार में ‘मोन्था’ साइक्लोन को लेकर अलर्ट, 19 क्विक रिस्पॉन्स टीम का हुआ गठन Ration Card : 1 नवंबर से राशन कार्ड में बड़ा बदलाव: डिजिटल DBT, पौष्टिक राशन और 8 प्रमुख लाभ New Rules From 1st November: आज से बदल गया यह नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर; जानिए पूरी डिटेल Bihar Board : बिहार बोर्ड ने घोषित की इंटर और मैट्रिक सेंट-अप परीक्षा 2026 की तिथियां, मुख्य परीक्षा के लिए अनिवार्य होगी 75% उपस्थिति Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन PM मोदी के बिहार आगमन से कितना बदल सकता है समीकरण; इस इलाके में गूंजेगी आवाज तो किसे होगा फायदा? Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ
19-Mar-2025 04:38 PM
By First Bihar
GATE Result: आईआईटी रुड़की ने तय तिथि के मुताबिक आज यानि बुधवार 19 मार्च को गेट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2025 (GATE ) में परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने एनरोलमेंट आईडी/ ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं। गेट का रिजल्ट तीन साल तक मान्य रहता है। उम्मीदवार अपना गेट स्कोर कार्ड 28 मार्च से डाउनलोड कर सकेंगे।
वहीं इससे पहले 27 फरवरी को गेट की आंसर-की जारी हुई थी। आपत्ति के लिए 1 मार्च तक का समय दिया गया था। गेट 2025 परीक्षा का आयोजन 1,2,15 और 16 फरवरी 2025 को किया गया था। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी) माध्यम से किया गया था। आपको बता दें कि गेट क्वालीफाई कर सिर्फ आईआईटी से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री के लिए दाखिला नहीं मिलता बल्कि इस स्कोर के आधार पर देश की विभिन्न पीएसयू में नौकरी व स्कॉलरशिप्स भी मिलती है।
उम्मीदवार गेट 2025 परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें
सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाना होगा।
अब आपको होम पेज पर दिए गए लिंक ‘GATE 2025 Result’ पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा।
इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
अब आप के सामने एक नई विंडों ओपन हो जाएगी और आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
इन सेक्टर्स में होते है गेट का स्कोर का इस्तेमाल
भारतीय आयात प्राधिकरण (एएआई), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस), चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सीवीपीपीएल), दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी), इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल), गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) समेत और भी कई पीएसयू हैं, जो भर्ती के लिए गेट स्कोर को मान्य किए हुए है।
2024 की पेपर वाइज कटऑफ
गेट 2024 के लिए कुल 826,239 उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा था, जिनमें से 653,292 परीक्षा में शामिल हुए। एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के लिए कटऑफ स्कोर 33.3, कंप्यूटर साइंस और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए 27.6, केमिस्ट्री के लिए 25.2, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 25.7 और गणित के लिए 25 था। देखें पिछले साल की और भी पेपर्स के कटऑफ...
गेट कटऑफ 2024
ब्रांच अनारक्षित EWS/ओबीसी एससी/एसटी
कंप्यूटर साइंस 27.6 24.8 18.4
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार 25 22.5 16.6
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 25.7 23.1 17.1
सिविल इंजीनियरिंग 28.3 25.4 18.8
केमिकल इंजीनियरिंग 25 22.5 16.6
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग 32.7 29.4 21.8
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग 33.3 29.9 22.1
बायोटेक्नोलॉजी 38.9 35 25.9
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग 25 22.5 16.6
मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग 41 36.9 27.3
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 42.6 38.3 28.4
ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस (इकोनॉमिक्स) 37
ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस (इंग्लिश) 48
ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस (लिग्विस्टिक) 49.7
ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस (फिलॉस्फी) 39.3
ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस (साइकोलॉजी) 52.7
ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस (सोशोलॉजी) 36
लाइफ साइंस - 29.3
प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग - 30.5
टेक्सटाइल इंजीनियरिंग एंड फाइबर साइंस - 28
इंजीनियरिंग साइंस 36.2
सांख्यिकी 26.6
केमिस्ट्री 25.2
डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस - 37.1
इकोलॉजी एंड इवॉल्यूशन 35.5
जीई जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग 41.1
जीजी1 जियोलॉजी एंड जियोफिजिक्स (जियोलॉजी ) 42
जीजी2 जियोलॉजी एंड जियोफिजिक्स (जियोफिजिक्स ) 49
नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग 25.1
फिजिक्स 32