ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी

BIHAR NEWS: आर्केस्ट्रा डांसर को मिली प्यार करने की सजा, घर में घुसकर भीड़ ने पीटा

म्यूजिकल ग्रुप चलाने वाली एक आर्केस्ट्रा डांसर को प्यार करने की बड़ी सजा मिली। गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंधों के चलते डांसर को ना सिर्फ बदनामी झेलनी पड़ी, बल्कि भीड़ की हिंसा का शिकार भी बनना पड़ा।

bihar

11-May-2025 03:18 PM

By First Bihar

SIWAN: सिवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के उजाय गांव में आर्केस्ट्रा चलाने वाली एक नर्तकी की जमकर पिटाई कर दी गई। पास के गांव में रहने वाले युवक से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जब इस बात की जानकारी लड़के के परिजनों को हुई तब कई लोग लाठी-डंडे से लैश होकर नर्तकी के घर पर पहुंच गये और इस घटना को अंजाम दिया। पिटाई से वो बुरी तरह घायल हो गयी। जिसे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बहन को बचाने आए भाई को भी पीटा गया। दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।


घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के उजाय गांव के पास नर्तकी कई वर्षों से रह रही है और म्यूजिकल ग्रुप चला रही है। इस बीच गांव के बगल के ही एक युवक से प्यार हो गया। नर्तकी और युवक का प्रेम-प्रसंग शादी तक पहुंच गया। इस बात की जानकारी जब लड़के के घरवालों को हुई तब गांव के सैकड़ों महिला और पुरुष को लेकर नर्तकी के घर पहुंच गये। सभी लाठी-डंडे से लैश थे। भीड़ ने ना आव देखा ना ताव नर्तकी और उसके भाई की पिटाई करने लगे। 


रेखा देवी कई वर्षों से उजाय गांव में म्यूजिकल ग्रुप के साथ डांस कार्यक्रम करती थीं। इसी दौरान पास के ही गांव के एक युवक से उनके बीच प्रेम संबंध बन गए। यह रिश्ता धीरे-धीरे शादी तक पहुंच गया। लेकिन जैसे ही इस रिश्ते की भनक युवक के परिजनों को लगी, उन्होंने इसे परिवार की "इज्जत" से जोड़ लिया और नर्तकी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।


मारपीट की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद नर्तकी उसके भाई एवं अन्य को भीड़ से बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज जारी है। मारपीट में साधपुर गांव के रहने वाले सुभाष कुमार की पत्नी, नर्तकी रेखा देवी एवं उसका भाई रोहित कुमार घायल हो गये। फिलहाल इन सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।