गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को हथियार और लाखों रुपये के गहनों के साथ गिरफ्तार किया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 30 Dec 2025 08:07:59 PM IST

bihar

पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

GOPALGANJ :- गोपालगंज से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस ने चोरी की बड़ी घटना का सफल उद्भेदन किया है। सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में हुई चोरी की घटना में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में दो शातिर चोरों को हथियारों और लाखों रुपये के चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है।


सदर-2 एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। बताया कि सिधवलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर गांव में हुई चोरी की घटना का सफल उद्भेदन किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हथियारों के साथ-साथ लाखों रुपये के चोरी के गहने और अन्य कीमती सामान बरामद किए गए हैं। 


एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बरहीमा निवासी पंकज कुमार और नन्हे आलम के रूप में हुई है। 24 दिसंबर को सलेमपुर गांव में एक घर उस समय बंद था, जब घर के सदस्य इलाज के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लाखों रुपये के गहने व कीमती सामान लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गोपालगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया और तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी शुरू की। 


लगातार छापेमारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, चाकू और चोरी के लाखों रुपये के गहने व अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि इस गिरोह से जुड़े अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। तो यह थी गोपालगंज से चोरी कांड के खुलासे की पूरी खबर, जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

 REPORT: NAMO NARAYAN MISHRA/ GOPALGANJ