Bihar Highway News: पटना से छत्तीसगढ़ जाने वाली सड़क होगी 'फोरलेन'...BJP विधायक की पहल पर हरकत में RCD मंत्री, भारत सरकार के पास फिर से जाएगा प्रस्ताव

औरंगाबाद–अरवल मुख्य राजमार्ग (NH-139) को फोरलेन करने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। भाजपा विधायक मनोज शर्मा के आग्रह पर पथ निर्माण मंत्री दिलीप जायसवाल ने सचिव को निर्देश देते हुए केंद्र सरकार से दोबारा प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया है।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Tue, 30 Dec 2025 06:13:33 PM IST

Bihar Highway News, Aurangabad Arwal Highway, NH 139 Four Lane, Manoj Sharma BJP MLA, Dilip Jaiswal Path Nirman Mantri, Bihar Road Accident News, PCU Traffic Bihar, Aurangabad Arwal Road Fourlane, Bih

- फ़ोटो Google

Bihar Highway: औरंगाबाद- अरवल राजमार्ग जो छत्तीसगढ़ को जोड़ती है, उसे फोरलेन करने को लेकर एक बार फिर से कवायद शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनोज शर्मा ने आज पथ निर्माण मंत्री दिलीप जायसवाल से मुलाकात की. मंत्री ने तत्काल एक्शन लिया और इस सड़क को फोरलेन करने को लेकर भारत सरकार से फिर से आग्रह करने को कहा है. विभागीय मंत्री ने इस संबंध में सचिव को आवश्यक निर्देश दिए हैं .

राजमार्ग की चौड़ाई सिर्फ 7 मी. हर दिन होती है सड़क दुर्घटना 

औरंगाबाद- पटना भाया अरवल मुख्य राजमार्ग को फोरलेन करने को लेकर अरवल के विधायक मनोज शर्मा ने पथ निर्माण विभाग के मंत्री को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि यह सड़क बिहार को छत्तीसगढ़ से जोड़ती है .यह मुख्य संपर्क पथ है. इसका पीसीयू 18000 से लेकर 25000 है. वर्तमान में इस राजमार्ग की चौड़ाई सिर्फ 7 मीटर है. जिसके कारण प्रतिदिन सड़क दुर्घटना होती है.

 10000 पीसीयू होने पर ही सड़क को फोरलेन में बदलने की होती है जरूरत 

भाजपा विधायक ने पथ निर्माण मंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि सड़क सुरक्षा के नियमानुसार 10000 पीसीयू होने पर सड़क को फोरलेन में परिवर्तित करने की जरूरत होती है. इस सड़क पर 1800 मल्टी एक्सल बालू के ट्रक सिर्फ अरवल जिले के बालू घाटों से निकलते हैं. मंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि सरकार की घोषणा है और यह निश्चय है कि, प्रत्येक जिला मुख्यालय को फोर लेन सड़क से जोड़ा जाएगा. ऐसी स्थिति में एनएच. 139 को फोर लेन सड़क निर्माण परियोजना में शामिल कराई जाय. इस परियोजना को केंद्र एवं राज्य सरकार की सूची में शामिल न होना, औरंगाबाद एवं अरवल जिले की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. अरवल विधायक के पत्र के आलोक में विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने तत्काल एक्शन लेते हुए सचिव को कहा है कि इस संबंध में तत्काल क्या किया जा सकता है, इसे देखें. साथ ही एनएच-139 को फोरलेन में बदलने को लेकर केंद्र सरकार से फिर से आग्रह किया जाय़ेगा.