बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह

बिहार के सासाराम में लुटेरी दुल्हन का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शादी के कुछ ही घंटों बाद दुल्हन लाखों रुपये लेकर फरार हो जाती है। पुलिस ने दुल्हन और उसकी सहयोगी को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का खुलासा किया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 30 Dec 2025 09:14:30 PM IST

bihar

दुल्हन औऱ सहयोगी गिरफ्तार - फ़ोटो social media

PATNA: बिहार की रहने वाली इस युवती के कारनामे जानकर आप हैरान हो जायेंगे. इसने पूरा गिरोह बना रखा है, जिसके सहारे वैसे लड़कों को फांसा जाता है जिनकी शादी नहीं हो रही होती है. ये युवती वैसे लड़के से शादी रचाती है और फिर उसी रात सारा माल समेट कर निकल जाती है. बिहार के सासाराम से इस युवती और उसके सहयोगी को पकड़ा गया है.सासाराम पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने दुल्हन और उसकी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. ये ऐसी दुल्हन है जो अब तक कई युवकों से लाखों ऐंठ चुकी है. 


शादी करने के कुछ ही घंटे बाद हुई फरार

हालिया वाकया ये है शादी का झांसा देकर एक युवक से दुल्हन और उसके गिरोह के सदस्यों ने करीब तीन लाख रूपए ठग लिए. शादी के बाद दुल्हे के घर जाने के लिए निकली और फिर रेलवे स्टेशन से ही फरार हो गयी. युवती बाथरूम के बहाने निकली और बाइक पर बैठकर भाग गई. तब दुल्हे को समझ आया कि शादी कराने के नाम पर उसके साथ जालसाजी हुई है.


लुटेरी दुल्हन ने इस कांड को राजस्थान के जालोर जिला के ढाणी निवासी हरचंद राम के साथ अंजाम दिया. हरचंद राम ने पुलिस को बताया कि युवती और उसके सहयोगियों ने उनसे संपर्क साधा था. युवती के सहयोगियों ने खुद को उसका संबंधी बताया था. बातचीत हुई और फिर ये तय हुआ कि सासाराम में ही शादी संपन्न होगी. लेकिन सासाराम में शादी के नाम पर खेला हो गया. अब हरचंद राम ने नौहट्टा थाना मे एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि दुल्हन और उसके साथियो ने करीब तीन लाख रूपये लूट लिए हैं.


एक घंटे में ऐंठे लाखों रूपये

एफआईआर के मुताबिक सासाराम कोर्ट मे अंजलि नाम की लडकी ने हरचंद राम से शादी की थी. शादी के बाद लड़की अपने दुल्हे को नोखा थाना क्षेत्र के बरांव बाजार ले गयी. वहां जाकर खरीदारी की. दुल्हन के कहने पर हरचंद राम ने बरांव स्कूल के पास सरोज देवी को 15 हजार कैश दिया. वहीं, दीपक कुमार को 40 हजार, मनीष कुमार को 20 हजार, सरोज देवी के कहने पर ऑनलाइन ट्रांसफर किया. इसके बाद उसने फिर से सरोज देवी को 70 हजार रूपये कैश दिया था.


ये सब होने के बाद हरचंद राम अपनी पत्नी के साथ सासाराम स्टेशन पहुंचा, जहां से दोनों को राजस्थान जाना था. लेकिन पत्नी सासाराम स्टेशन पर बाथरूम का बहाना बनाकर बाइक से फरार हो गई. पीड़ित ने बताया कि उसकी जिस लड़की से शादी हुई थी वह सासाराम के नौहट्टा थाना के भदारा गांव के तुलसी साह की बेटी है. 


दुल्हन औऱ सहयोगी गिरफ्तार

इस मामले में सासाराम एसपी रोशन कुमार ने मीडिया को बताया कि नोखा, नौहट्टा और धर्मपुर थानाध्यक्ष की टीम गठित कर छापामारी की गयी. जिसमें धर्मपुर थाना के सिसरित गांव से सरोज देवी और करवंदिया से अंजलि कुमारी (दुल्हन) को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 10 हजार कैश और दो एंड्रायड मोबाइल बरामद हुए हैं.


कई थानों में दर्ज है लुटेरी दुल्हन पर केस

एसपी ने बताया कि इन दोनों का पूर्व से ही अपराधिक इतिहास रहा है. उनके जिसमे नौहट्टा के अलावा नोखा और सासाराम नगर थाना में मामला दर्ज है. एसपी ने बताया कि ये गिरोह दूसरे राज्यों के ऐसे पुरूष को निशाना बनाती है, जिसका विवाह नहीं हो रहा होता है. अंजलि को दुल्हन बनाकर शादी करा देते हैं तथा मोटी रकम वसूल करते हैं. उसके अंजली फरार हो जाती है. 


ये पूरा गिरोह अपना नाम, पता सब गलत बताता है. पुलिस इस गिरोह के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. उधर, नौहट्टा थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने मीडिया को बताया कि अंजलि ने खुद को नौहट्टा थाना के भदारा गांव के तुलसी साह के बेटी बताया था, इसके कारण नौहट्टा मे एफआईआर हुआ. आरोपी दुल्हन के जांच में सभी नाम फर्जी मिले हैं.