1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 30 Dec 2025 06:59:36 PM IST
मारपीट का वीडियो आया सामने - फ़ोटो Reporter
Bihar News: पश्चिम चंपारण के बेतिया में साठी थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें कुछ लोग पुलिस से बहस और धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
इस संबंध में साठी थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक अमरजीत कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। एफआईआर में चार नामजद आरोपियों के साथ-साथ कुछ अज्ञात लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सतवरिया गांव निवासी राज किशोर साह के पुत्र लड्डू साह एवं हरिओम साह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, साठी थाना की पुलिस टीम सतवरिया पेट्रोल पंप के समीप वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान लड्डू साह पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा। भागते समय वह सड़क पर गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर पूछताछ शुरू की।
इसी बीच लड्डू साह के कुछ साथी मौके पर पहुंच गए और पुलिसकर्मियों से उलझते हुए हाथापाई करने लगे। आरोप है कि इन लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की तथा चालान काटने में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अचानक हुई इस घटना से कुछ देर के लिए इलाके में अफरातफरी की स्थिति बन गई।
हालांकि पुलिस ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित कर लिया। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और इस मामले में दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट- संतोष कुमार, बेतिया