सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद

सहरसा के शिवपुरी ढाला के पास पुलिस ने पशु तस्करी का खुलासा किया। ऑटो पिकअप में आठ बछड़े भरे थे, जिनमें से दो मृत पाए गए। पुलिस ने वाहन और बछड़ों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Tue, 30 Dec 2025 10:45:03 PM IST

bihar

पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

SAHARSA: सहरसा से बड़ी खबर सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी ढाला के पास स्थानीय लोगों ने पशु तस्करी की आशंका के आधार पर एक ऑटो पिकअप को रोका। ऑटो पिकअप में आठ बछड़े भरे थे, जिनमें से दो पहले से मृत पाए गए।


स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन और सभी बछड़ों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अब पशु तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क की पड़ताल में जुटी है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से पहले भी पशु तस्करी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई के अभाव में तस्करों के हौसले बुलंद हैं। फिलहाल पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।