सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 54 अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, 11 जिलों में नए DTO.... पूरी लिस्ट देखें...
10-Aug-2025 08:00 AM
By First Bihar
Bihar Weather: बिहार में मानसून की सक्रियता के कारण मौसम लगातार करवट ले रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने 10 अगस्त के लिए सुपौल, अररिया, किशनगंज, गया और नवादा में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और वज्रपात की संभावना भी जताई गई है। उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व बिहार के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की चेतावनी है। इस बीच, गंगा, कोसी और बागमती जैसी नदियों के उफान के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। खासकर पटना, बक्सर और भागलपुर में।
पटना में रविवार को दिनभर बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार एक-दो स्थानों पर वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है। शनिवार को पटना में 6.8 मिमी बारिश दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। उमस भरी गर्मी के कारण लोगों को परेशानी हो सकती है, लेकिन बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
सुपौल, अररिया, किशनगंज, गया और नवादा में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है। खासकर सुपौल और अररिया में कोसी नदी का जलस्तर पहले से ही ऊंचा है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है। किशनगंज में हाल ही में 86 मिमी बारिश दर्ज की गई थी जो राज्य में सबसे अधिक थी। गया और नवादा में भी जलभराव और यातायात बाधित होने की आशंका है। इन क्षेत्रों में वज्रपात का जोखिम होने के कारण लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
गंगा नदी पटना, बक्सर, भागलपुर और मुंगेर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पटना में दीघा घाट पर जलस्तर 51.62 मीटर और गांधी घाट पर 50.20 मीटर दर्ज किया गया जो खतरे के निशान से क्रमशः 117 सेमी और 160 सेमी ऊपर है। बक्सर में स्टेट हाइवे पर पानी बह रहा है और भागलपुर में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। कोसी और बागमती नदियों में भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है, जिससे सुपौल और आसपास के इलाकों में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो सकती है। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं, जिसमें नाव, शरणस्थल और चारा जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
बिहार में शनिवार को मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 46.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। शेखपुरा में अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस और बांका में न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले कुछ दिनों तक तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है लेकिन उमस बनी रहेगी। बंगाल की खाड़ी से नम हवाओं और मानसूनी टर्फ लाइन की सक्रियता के कारण बारिश का दौर जारी रहेगा। इस मानसून में अब तक 26% कम बारिश (420 मिमी बनाम सामान्य 566 मिमी) दर्ज की गई है।