समस्तीपुर ब्लाइंड डबल मर्डर का खुलासा: जमीन विवाद में सुपारी देकर कराई गई थी विजय गुप्ता की हत्या, साजिशकर्ता समेत 4 गिरफ्तार

समस्तीपुर के चर्चित ब्लाइंड डबल मर्डर केस का खुलासा हो गया है। पुलिस ने जमीन कारोबारी विजय गुप्ता और उनके चालक की हत्या मामले में साजिशकर्ता सुधीर मदान सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद हुई है।

1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Tue, 09 Dec 2025 10:42:31 PM IST

बिहार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया

SAMASTIPUR: करीब एक साल पहले समस्तीपुर के जमीन कारोबारी विजय गुप्ता और चालक की हत्या का ब्लाइंड डबल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।समस्तीपुर एसपी अरबिंद प्रताप सिंह ने पत्रकार सम्मेलन में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 21दिसम्बर 24 को कल्याणपुर थाना के मुक्तापुर चिमनी के पास शहर के चर्चित जमीन कारोबारी विजय गुप्ता और उनके चालक की हत्या कर दी गई थी।


इसमे सीसीटीवी फुटेज में तीन शूटर द्वारा हत्या किए जाने की बात सामने आई थी।मृतक के परिजन द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आरोपी सुधीर मदान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था लेकिन ठोस साक्ष्य के बिना उसे जमानत मिल गई थी।लेकिन शहर का यह चर्चित मर्डर का खुलासा नही हो पाया था।पुलिस ने अपने खुफिया और तकनीति एविडेन्स के आधार पर जांच जारी रखी और इसमे एसटीएफ को कल्याणपुर से ही एक शूटर आशुतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।


इसकी शिनाख्त के बाद ही यह खुलासा हुआ कि सुधीर मदान ही पूरे मर्डर केस का साजिशकर्ता था जो 5 लाख की सुपारी पर विजय गुप्ता की हत्या की साजिश रची थी।सुधीर मदान भी जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ था और आपसी हिस्सेदारी को लेकर उसका अनबन विजय गुप्ता से चलने लगा था। इसके लिए उसने पहले फूलबाबू राम को तैयार किया जिसने मुख्य शूटर आशुतोष सिंह और उसके एक और साथी को हत्या के लिए तैयार किया।


वारदात के दिन सुधीर मदान खुद विजय गुप्ता को साथ लेकर एक जमीन दिखाने टोटो  से साथ लेकर गया जहां पहले से तय योजना के अनुसार एक ही बाइक से तीनों अपराधी पहुंचे और विजय गुप्ता पर अंधाधुन फायरिंग कर दी इसमे विजय गुप्ता के साथ ही टोटो चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई थी।पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि आशुतोष सिंह कल्याणपुर के ही एक और हत्याकांड में शामिल रहा है।


सुधीर मदान की भूमिका और भी कई संगीन मामलों में सामने आई है।सुधीर मदान के बेटे अमन मदान के द्वारा ही सुपारी के एक लाख रुपए एडवांस दिए गए थे इसलिए उसे भी गिरफ्तार किया गया है।हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी सुधीर मदान के घर से ही बरामद किया गया है।इसके अलावे दोनो गिरफ्तार अपराधी आशुतोष और फूलबाबू राम के पास से भी देशी पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए गए है।हत्या में शामिल तीसरे शूटर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।