1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Dec 2025 09:04:13 PM IST
एक्शन में EOU - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: संजीव मुखिया गिरोह का सक्रिय सदस्य शेखपुरा निवासी संजय कुमार प्रभात को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पटना के गोला रोड से गिरफ्तार किया है। जिसे आज जेल भेज दिया गया। इसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लंबे समय से लगी हुई थी। संजय प्रभात का पहले भी परीक्षा लीक कांडों में अपराधिक इतिहास रहा है। BPSC TRE-3 परीक्षा में अभ्यर्थीयों को लीक प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी से लगभग एक लाख रुपया कमीशन के रूप में लिया गया था। उधर तेलंगाना स्टेट इंजीनीयरिंग, एग्रीक्लचरर एवं मेडिकल कॉमन इन्ट्रेंस टेस्ट (TSEAMCET) 2016 की जांच में हैदराबाद CID की टीम भी जुटी हुई है।
बिहार में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के सुचारू रूप से सम्पादन में सहयोग के लिए आर्थिक अपराध इकाई (EOU) बिहार पुलिस की नोडल इकाई है। 10.12.2025 को केन्द्रीय चयन (सिपाही भर्ती) पर्षद के द्वारा आयोजित चालक सिपाही भर्ती परीक्षा एवं 14.12.2025 को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा आयोजित परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक की परीक्षा से पूर्व बिहार राज्य में सक्रिय विभिन्न संगठित परीक्षा गिरोहों के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आसूचना के आधार पर शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र स्थित शेखोपुर बाजार के रहने वाले रामलखन प्रसाद के पुत्र कुख्यात परीक्षा माफिया संजय कुमार प्रभात को आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम ने 08 दिसंबर 2025 को पटना के गोला रोड से गिरफ्तार किया। अगले दिन 9 दिसंबर को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 15 मार्च, 2024 को आयोजित BPSC TRE 3.0 परीक्षा के पेपर लीक से संबंधित मामले की जांच आर्थिक अपराध कर रही है। कांड संख्या 06/2024 का अनुसंधान जारी है। इसी मामले में संजय कुमार प्रभात वांधित था। संजय प्रभात संजीव मुखिया गिरोह का सक्रिय सदस्य है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से लगी हुई थी। संजय प्रभात का पहले भी परीक्षा लीक कांडों में अपराधिक इतिहास रहा है। तेलंगाना स्टेट इंजीनीयरिंग, एग्रीक्लचरर एवं मेडिकल कॉमन इन्ट्रेंस टेस्ट (TSEAMCET) 2016 की जांच में हैदराबाद CID की टीम जुटी हुई है। ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट परीक्षा 2016, जो कि रामनगर थाना, हल्दवाणी, नैनीताल, उत्तराखण्ड में प्रतिवेदित है, इन प्रतियोगिता परीक्षाओं में पेपर लीक कराने के संबंधित काण्डों में भी संजय कुमार प्रभात अभियुक्त है।
आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-06/24 में गिरफ्तारी के बाद जब पूछताछ की तब पता चला कि वह विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं मे पेपर लीक कराकर काफी धन अर्जित कर रखा है। इसके द्वारा BPSC TRE-3 परीक्षा में अभ्यर्थीयों को लीक प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी से लगभग एक लाख रुपया कमीशन के रूप में लिया गया था। आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए भी इसने विभिन्न अभ्यर्थियों से Admit Card ले लिया था। उनको परीक्षाओं में सेटिंग का आश्वासन दे रहा था। अभियुक्त की पूछताछ के क्रम में आये तथ्यों एवं मनी ट्रेल का सत्यापन किया जा रहा है। इस काण्ड में अबतक कुल 289 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। काण्ड का अनुसंधान जारी है।