Bihar Cabinet Meeting: 1 करोड़ नौकरी-रोजगार के लिए बिहार में तीन नए विभागों के गठन को मिली मंजूरी, नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला

बिहार कैबिनेट ने राज्य में 1 करोड़ नौकरी और रोजगार देने के वादे को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए तीन नए विभागों के गठन को मंजूरी दी। इनमें युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और सिविल विमानन विभाग शामिल हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 09 Dec 2025 04:30:38 PM IST

Bihar Cabinet Meeting

- फ़ोटो File

Bihar Cabinet Meeting: बिहार की एनडीए सरकार अपने उस वादे को पूरा करने जा रही है। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं से चुनाव के दौरान वादा किया था कि अगर सरकार बनी तो अगले पांच साल के भीतर 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसको लेकर सरकार ने पहल की है। कैबिनेट की बैठक में सरकार ने तीन नए विभागों के गठन को मंजूरी दे दी है।


सरकार ने पहले से कार्यरत 45 विभागों के अलावा तीन नए विभागों के गठन को स्वीकृति दे दी है। सरकार ने युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बेहतर शिक्षा के लिए उच्च शिक्षा विभाग औऱ विमानन की संभावनाओं को और विस्तृत करने तथा वायु यातायात को सुगम करने के उद्देश्य से सिविल विमानन विभाग का गठन किया है।


बिहार सरकार कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार के कार्यों में उत्तरोत्तर वृद्धि को देखते हुए आमजन के प्रति अपने दायित्वों के सुचारू रूप से निर्वहन के लिए वर्त्तमान में कार्यरत 45 विभागों के अतिरिक्त तीन नये विभागों का गठन किया जा रहा है। युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए, अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी और रोजगार प्रदान करने तथा उन्हें कुशल कौशल बनाने हेतु एक नया विभाग "युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग" का गठन किया जा रहा है। 


वहीं राज्य में उच्च शिक्षा के स्तर को गुणवत्तापूर्ण बनाने के उद्देश्य से वर्त्तमान में कार्यरत शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च शिक्षा से संबंधित कार्यों को समाहित कर एक नये विभाग "उच्च शिक्षा विभाग" का गठन किया जा रहा है। राज्य में सिविल विमानन की संभावनाओं को और विस्तृत करने तथा वायु यातायात को सुगम करने के उद्देश्य से वर्त्तमान मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग अंतर्गत सिविल विमानन निदेशालय को अलग करते हुए एक नये विभाग "सिविल विमानन विभाग" का गठन किया जा रहा है।


इसके अतिरिक्त पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का नाम "डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग", श्रम संसाधन विभाग का नाम "श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग" तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग का नाम "कला एवं संस्कृति विभाग किया जा रहा है।