Bihar Politics: अपने ही क्षेत्र में RJD विधायक चंद्रशेखर का भारी विरोध, दशहरा मेला में खूब हुई फजीहत; लोगों ने पूछा- इतने दिनों से कहां थे?

Bihar Politics: मधेपुरा में दशहरा मेले के दौरान आरजेडी विधायक चंद्रशेखर को जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने क्षेत्र में उनकी गैरमौजूदगी और विकास की धीमी रफ्तार पर सवाल उठाए। विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 03 Oct 2025 02:54:14 PM IST

Bihar Politics

चंद्रशेखर का भारी विरोध - फ़ोटो Reporter

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न दलों के नेता आजकर अपने क्षेत्र में फिर से एक्टिव हो गए हैं और मतदाताओं को गोलबंद करने की कोशिश शुरू कर दी है हालांकि कहीं कहीं इन्हें लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। आरजेडी विधायक आलोक मेहता के बाद राजद के ही एक और विधायक की खूब फजीहत हुई। कभी रामचरितमानस पर सवाल उठाने वाले पूर्व मंत्री चंद्रशेखर का उनके ही क्षेत्र में भारी विरोध हुआ है। लोगों की बातों को सुनकर चंद्रशेखर सिर्फ दांत निपोरते दिखे।


दरअसल, मधेपुरा सदर से आरजेडी विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर सदर प्रखंड के मुरहो में आयोजित मेले का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। जैसे ही विधायक मेले के स्थल पर पहुंचे, वहां मौजूद ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए कि इतने दिनों से कहां थे?


इस दौरान कुछ लोगों ने पूरे प्रकरण का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब खूब वायरल हो रहा है। लोगों का आरोप था कि चुनाव के समय ही विधायक जनता के बीच दिखाई देते हैं, बाकी समय वे क्षेत्र से गायब रहते हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने विकास कार्यों की धीमी रफ्तार और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर नाराज़गी जताई।


बताया जा रहा है कि विधायक जैसे ही मेले का जायजा लेने पहुंचे, भीड़ में मौजूद कई युवाओं और ग्रामीणों ने बेरोजगारी, सड़क-नाली की बदहाल स्थिति, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठाया। इस दौरान कई बार माहौल गर्म होता दिखा हालांकि विधायक ने भीड़ को समझाने की कोशिश की और भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पहल की जाएगी। 


उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही उनकी प्राथमिकता है और वे हर समस्या को दूर करने के लिए सरकार से बात करेंगे। मेले में चर्चा से ज्यादा विधायक की फजीहत सुर्खियों में रही है। ग्रामीणों की नाराज़गी ने साफ कर दिया कि आम जनता अपने प्रतिनिधियों से सिर्फ आश्वासन नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर काम चाहती है।