1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Sat, 31 Jan 2026 08:59:15 PM IST
दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट - फ़ोटो social media
JAMUI: जमुई के कल्याणपुर मोहल्ला में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इस पूरी घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें लाठी-डंडे चलने, पुलिस की लाठीचार्ज और भगदड़ की तस्वीरें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं।
लाइव वीडियो के अनुसार, विसर्जन जुलूस जैसे ही महाराजगंज चौक के पास पहुंचा, वैसे ही जुलूस में शामिल दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते युवकों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला शुरू कर दिया। घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई, जिसके बावजूद हालात बेकाबू हो गए।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब पुलिस ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, तो कुछ उपद्रवी युवकों ने पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस के लाठीचार्ज करते ही जुलूस में अफरा-तफरी मच गई और लोग प्रतिमा को छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। भगदड़ की स्थिति ऐसी रही कि पलक झपकते ही बाजार की सभी दुकानें बंद हो गईं और पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया। लाइव वीडियो में लोग जान बचाने के लिए गलियों में भागते नजर आ रहे हैं।
घटना में एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की चर्चा है। हालांकि अब तक कोई भी घायल सदर अस्पताल में इलाज के लिए नहीं पहुंचा है। बताया जा रहा है कि घायल लोग पुलिस के डर से निजी तौर पर इलाज करवा रहे हैं। वीडियो में कुछ पुलिस जवानों को भी चोटिल अवस्था में देखा जा सकता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रतिमा विसर्जन को लेकर पहले ही कल्याणपुर मोहल्ला में दो युवकों के बीच कहासुनी हुई थी। बाद में दोनों युवक अपने-अपने समर्थकों के साथ जुलूस में शामिल हो गए। नाच-गाने और उछल-कूद के दौरान ही विवाद फिर से भड़क उठा और दोनों गुट आमने-सामने आ गए। हालांकि पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन कराया और बाद में इलाके में गश्त कर माहौल को नियंत्रित किया। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि विसर्जन को लेकर एक सप्ताह तक खींची गई अवधि और पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थिति बिगड़ी, जो कहीं न कहीं प्रशासनिक लापरवाही को भी दर्शाता है।
वहीं पूरे मामले पर जमुई टाउन थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान आपसी तालमेल को लेकर विवाद हुआ था। स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया है और फिलहाल माहौल पूरी तरह शांत है।अब सवाल यह है कि लाइव वीडियो में सामने आए उपद्रवियों की पहचान कर पुलिस क्या कार्रवाई करती है, यह आने वाले समय में साफ होगा।