ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश

Bihar Politics: ‘चिराग मुख्यमंत्री बनते हैं तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे होगी’ पशुपति पारस ने भतीजे पर क्यों लुटाया प्यार?

Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले पशुपति पारस ने चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताकर सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा है कि अगर चिराग बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं तो सबसे अधिक खुशी उन्हें होगी।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 04 Oct 2025 12:10:15 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो File

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। केंद्रीय मंत्री रह चुके और आरएलजेपी (रालोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान देकर नया सियासी राग छेड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर उनके भतीजे चिराग पासवान मुख्यमंत्री बनते हैं, तो उन्हें सबसे ज्यादा खुशी होगी।


दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में एक भी सीट न मिलने से नाराज होकर पशुपति पारस ने एनडीए छोड़ दिया था और अब वे महागठबंधन में शामिल हो चुके हैं। लेकिन चिराग पासवान के प्रति उनके इस बयान ने बिहार की सियासत में नया रंग घोल दिया है। यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार में चुनाव की रणभेरी बजने वाली है और सभी दल अपनी-अपनी रणनीति तय करने में जुटे हैं।


पत्रकारों से बातचीत के दौरान पशुपति पारस ने कहा कि चिराग मेरे भतीजे हैं, परिवार का हिस्सा हैं। अगर परिवार का कोई सदस्य मुख्यमंत्री बनता है, तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे ही होगी। हालांकि, मुख्यमंत्री बनाने का अधिकार जनता के पास है, और वही अंतिम फैसला करती है। बिहार की जनता जागरूक और राजनीतिक रूप से समझदार है।


बता दें कि रामविलास पासवान के निधन के बाद लोक जनशक्ति पार्टी में गहरी फूट पड़ी थी। पशुपति पारस ने पार्टी के सभी सांसदों को साथ लेकर अलग पार्टी बनाई और चिराग पासवान को अकेला छोड़ दिया। रिश्ते इतने बिगड़े कि पारस ने चिराग को अपना खून मानने से भी इनकार कर दिया था। हालांकि, धीरे-धीरे सियासी परिस्थितियां चिराग के पक्ष में जाती दिखीं और पारस हाशिए पर चले गए। 


एनडीए में उपेक्षा मिलने के बाद उन्होंने महागठबंधन का दामन थाम लिया था। तेजस्वी यादव को महागठबंधन के लगभग सभी घटक दल अगला मुख्यमंत्री मान चुके हैं और खुद तेजस्वी भी खुद को सीएम फेस के तौर पर पेश कर रहे हैं। ऐसे में पारस का चिराग के पक्ष में दिया गया बयान सियासी समीकरणों में नया मोड़ ला सकता है।