Bihar Politics: विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? लालू प्रसाद का पीएम मोदी पर तीखा तंज

Bihar Politics: बिहार चुनाव को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात का मॉडल बिहार में नहीं चलेगा और बिहार को सिर्फ वोटबैंक समझना बंद किया जाए।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 05 Sep 2025 12:43:11 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Google

Bihar Politics: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राज्य में सियासी तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है। राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी क्रम में राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है।


लालू यादव ने एक्स पर लिखा कि, "ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा।" लालू का यह बयान प्रधानमंत्री द्वारा गुजरात में उद्योग लगाने और बिहार से केवल चुनावी जीत लेने के प्रयासों को लेकर था। उन्होंने इशारा किया कि बिहार को केवल वोटबैंक समझना बंद किया जाए।


लालू यादव ने हाल ही में प्रधानमंत्री की दिवंगत मां को लेकर कथित टिप्पणी के विरोध में बीजेपी द्वारा बुलाए गए बिहार बंद पर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि "क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं, बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को हल्के में न लें। यह बिहार है।"


उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता महिलाओं, शिक्षिकाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों के साथ अभद्रता कर रहे हैं, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है। लालू यादव ने साफ तौर पर यह संदेश देने की कोशिश की कि बिहार को सम्मान चाहिए, न कि सिर्फ चुनावों के समय तवज्जो।