ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा BIHAR: अवैध बालू खनन पर पटना पुलिस का शिकंजा, हथियार के साथ आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा, आस्था के नाम पर परोसी गई अश्लीलता Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा Bihar News: बिहार में PMGSY के तहत सड़क को मंजूरी, 23 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार Bihar News: बिहार में PMGSY के तहत सड़क को मंजूरी, 23 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से योजनाओं का ऐलान कर रहे मुख्यमंत्री’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से योजनाओं का ऐलान कर रहे मुख्यमंत्री’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला

Bihar Politics: सीट शेयरिंग से पहले महागठबंधन में महासंग्राम, CPI (ML) ने इतनी सीटों पर दावा ठोका; तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ी

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान तेज हो गई है। कांग्रेस, वीआईपी के बाद अब माले ने भी 40 सीटों पर दावा ठोक दिया है, जिससे तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 08 Sep 2025 04:21:20 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Google

Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी गठबंधन में टिकट बंटवारे को लेकर गहमागहमी बनी हुई है। एनडीए और महागठबंधन में शामिल दल अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अपने सहयोगियों पर दवाब बना रहे हैं। इस बीच महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले महासंग्राम छिड़ गया है। सीपीआई माले में 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा पेश कर दिया है। माले के इस दावे के बाद महागठबंधन में टेंशन बढ़ गई है।


दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर महागठबंधन में सीटों की दावेदारी शुरू हो गई है। कांग्रेस और वीआईपी के बाद अब सीपीआई (एमएल) यानी माले ने भी 40 सीटों पर दावा ठोक दिया है। पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल ने कहा है कि माले को 40 सीटें चाहिए, जिनकी लिस्ट महागठबंधन नेतृत्व को सौंप दिया गया है।


मोतिहारी में बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित कर सीपीआई (एमएल) के राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल ने इसकी जानकारी मीडिया को दी है। कॉमरेड कुणाल ने कहा है कि उनकी पार्टी ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की है। उनकी तरफ से इसकी लिस्ट महागठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जहां से उनकी पार्टी को लड़ाया गया वहां महागठबंधन को मजबूती मिली है। पार्टी के साथ साथ महागठबंधन को भी इसका फायदा मिला है।


बता दें कि महागठबंधन में शामिल कांग्रेस पहले ही 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की अपनी मंशा जाहिर कर चुकी है। वहीं मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने भी 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा पेश कर चुकी है। पार्टी के चीफ मुकेश सहनी ने तो खुद को डिप्टी सीएम पद का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है।


चुनाव से पहले ही सहनी लगातार सार्वजनिक मंच से खुद को महागठबंधन का डिप्टी सीएम उम्मीदवार बता रहे हैं। अब महागठबंधन में शामिल माले ने भी 40 सीटों की लिस्ट को-ऑर्डिनेशन कमेटी को सौंप दी है। ऐसे में सीटों के बंटवारे को लेकर आरजेडी और तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ती दिख रही है।