1st Bihar Published by: 2 Updated Tue, 30 Jul 2019 12:23:10 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर अपनी कुर्सी बचा चुकी पटना की मेयर सीता साहू की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. वार्ड संख्या 21 की पार्षद पिंकी कुमार के इस्तीफे के बाद आज वार्ड 62 की पार्षद तारा देवी ने भी इस्तीफा दे दिया है. वार्ड 62 की पार्षद तारा देवी ने सशक्त समिति से इस्तीफा दिया है. तारा देवी चिट्ठी में लिखा है कि वो अस्वस्थ्य हैं इसकी वजह से वो इस्तीफा दे रही हैं. सोमवार को वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी में आरोप लगाया था कि निगम कार्यालय से लेकर बाहर तक मेयर पुत्र निगम के काम काज को देख रहे हैं. आपको बता दें कि इसके पहले भी मेहर सीता साहू के पुत्र से शिशिर पर गंभीर आरोप लग चुके हैं. मेयर पुत्र का एक ऑडियो भी वायरल हो चुका है जिसमें वह निगमकर्मी को खुलेआम धमकी देते सुने गए थे. अब वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी के इस्तीफे के बाद में मेयर सीता साहू की फजीहत फिर से होनी तय है. पटना से राजन की रिपोर्ट