Bihar Highway: बिहार के इस स्टेट हाईवे को 'फोरलेन' बनाने का काम शुरू, तीन जिलों के 10 लाख लोगों को होगा सीधा फायदा

मुजफ्फरपुर-तरियानी-शिवहर स्टेट हाईवे (SH-54) को फोरलेन बनाने का काम शुरू हो गया है। दो साल में यह सड़क पूरी तरह चार लेन में तब्दील हो जाएगी, जिससे मुजफ्फरपुर, शिवहर और पूर्वी चंपारण की करीब दस लाख आबादी को तेज और सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 11 Dec 2025 04:22:03 PM IST

Bihar Highway News  Muzaffarpur Shivhar Fourlane  State Highway 54 Bihar  Bihar Road Connectivity  Nitish Kumar Highway Project  Shivhar Muzaffarpur Road Work  Bihar Infrastructure Development  Muzaff

- फ़ोटो Google

Bihar Highway: शिवहर, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण जिलों की दस लाख की आबादी की सफर आसान होने वाली है. मुजफ्फरपुर-तरियानी-शिवहर स्टेट हाईवे संख्या 54 को मुजफ्फरपुर से शिवहर तक चौड़ीकरण का काम चालू हो गया है। निर्माण एजेंसी दिन-रात काम कर रही है। तत्काल स्टेट हाईवे के दोनों किनारों पर मिट्टी समतल किया जा रहा है। दो साल में यह स्टेट हाईवे फोरलेन सड़क के रूप में विकसित हो जाएगा। हाईवे के चौड़ीकरण के बाद मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण को नेपाल से सड़क मार्ग से जुड़ने का अतिरिक्त वैकल्पिक सड़क मिलेगा, वहीं शिवहर का भी पूर्वी चंपारण के जरिए नेपाल से कनेक्टिविटी हो जाएगा। साथ ही शिवहर से राजधानी पटना तक की दूरी कम हो जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्टेट हाईवे के फोरलेन में बदलने के बाद इलाके का तेज गति से विकास होगा। रोड कनेक्टिविटी अच्छी होने की वजह से व्यवसाय को गति मिलेगी। इलाके के किसानों को अपना उत्पाद बेचने के लिए परिवहन की कोई समस्या नहीं होगी। इसके अलावा, शिवहर से मुजफ्फरपुर के रास्ते राजधानी पटना तक की सफर की राह आसान होगी। वर्तमान में सीतामढ़ी के रास्ते मुजफ्फरपुर होते हुए राजधानी पटना तक सफर करते रहे है, लेकिन इस हाईवे पर वाहनों का जबरदस्त दबाव रहने के चलते सफर के दौरान अक्सर जाम लगता रहता है।

गौरतलब है कि, शिवहर दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सड़क के चौड़ीकरण का एलान किया था। मार्च 2025 में बिहार कैबिनेट ने इसकी स्वीकृति प्रदान की थी। इसके बाद अब निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

बता दें, यह स्टेट हाईवे मुजफ्फरपुर के कांटी से मीनापुर, सिवाईपट्टी, रघईघाट व हरपुर बख्स होते हुए शिवहर जिले के नरवारा, तरियानी, सुमहूति, सलेमपुर, कुशहर, शिवहर शहर, कोठिया, चमनपुर, मेसौढ़ा, पिपराही, बेलवा, पूर्वी चंपारण जिले के देवापुर व सुग्गापीपर होते हुए ढाका तक जाती है। इसमें शिवहर तक सड़क को फोरलेन में विकसित किया जा रहा है। आने वाले समय में शिवहर से ढाका तक की सड़क को भी फोरलेन में विकसित करने की तैयारी है। कुल 39.89 किमी लंबी व 14 मीटर चौड़ी कांटी-शिवहर स्टेट हाईवे का प्रत्येक लेन साढ़े तीन मीटर चौड़ी होगी। सड़क के बीचोंबीच डिवाइडर लगाया जाएगा। इनमें शिवहर जिले में नरवारा से तरियानी होते हुए शिवहर तक कुल 20.43 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस स्टेट हाईवे में नौ उच्च स्तरीय पुल व 35 छोटे पुलों का निर्माण कराया जाना है।