1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 11 Dec 2025 09:01:13 PM IST
भाजपा नेता के घर में भीषण चोरी - फ़ोटो सोशल मीडिया
DARBHANGA: दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के नवटोला मोहल्ले में भाजपा नेता के बंद घर में 10 लाख की चोरी हो गयी है। चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। चोरों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब घर पर कोई नहीं था। घर का पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए पटना गया हुआ था।
चोरी भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. संजय पासवान, उनके भाई दरभंगा नगर निगम के पूर्व मेयर अजय पासवान, और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश के आवास में हुई। परिवार के सभी सदस्य पटना में अपने भगीना की शादी में शामिल होने गए थे, जिसके कारण घर बंद था। इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाकर ताला तोड़ा और नकदी व कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए।
चोरी का खुलासा तब हुआ जब रोजाना सफाई करने वाली महिला घर पहुंची। उसने मुख्य दरवाज़े का टूटा ताला देखा और तुरंत इसकी सूचना गृहस्वामी को दी। खबर मिलते ही परिवार पटना से तुरंत दरभंगा लौट आया। सूचना पर बहादुरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने इसे गंभीर मामला मानते हुए जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।