SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

हाजीपुर में सोनपुर थाना क्षेत्र के गोबिन्द चक मोड़ पर कार सवार बदमाशों ने एटीएम को गैस कटर से काटकर 16 लाख रुपये लूट लिए। वारदात से पहले अपराधियों ने CCTV पर ब्लैक स्प्रे किया। पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 11 Dec 2025 10:32:38 PM IST

बिहार

अपराधियों का तांडव जारी - फ़ोटो सोशल मीडिया

SARAN: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं, यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। इस बार बदमाशों ने स्टेट बैंक के एक एटीएम को निशाना बनाकर उसमें रखे 16 लाख रुपये पलक झपकते ही उड़ा लिये। घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के गोबिन्द चक मोड़ की है। 


घटना बुधवार देर रात करीब 2 बजे की बतायी जा रही है। जब कार सवार चार बदमाशों ने स्टेट बैंक के एटीएम को काटकर 16 लाख रुपये उड़ा लिए। वारदात को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने एटीएम पर लगे तीन CCTV कैमरों पर ब्लैक स्प्रे कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया।


घटना पेट्रोल पंप के समीप स्थित एटीएम बूथ में हुई, जहां गार्ड की तैनाती नहीं थी। एटीएम बूथ का शटर भी खुला पाया गया। बदमाशों ने गैस कटर से मशीन को काटकर कैश बॉक्स निकाला और उसमें रखी पूरी राशि लेकर फरार हो गए। जांच में एटीएम का अलार्म और सेंसर भी खराब मिले।


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गुरुवार सुबह सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष भी पहुंचे और अधिकारियों को मामले का त्वरित खुलासा कर अपराधियों को जल्द गिरफ्त में लेने का निर्देश दिये। इसके बाद पटना से SBI के अधिकारी और फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पहुंची। टीम ने मौके का निरीक्षण कर सैंपल एकत्र किए। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। चोरों की इस कारस्तानी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।