Bihar News: जेडीयू के पूर्व MP की ऐसी बेइज्जती ? थाने में गए पर पुलिसवालों ने कुर्सी तक नहीं छोड़ी...दारोगाजी बैठे रहे और सामने 'नेताजी' खड़े रहे

Bihar News: गया के पूर्व सांसद विजय मांझी के साथ 26 जनवरी को बाराचट्टी थाने में खेला हो गया. झंडोत्तोलन कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सांसद को पुलिसकर्मियों ने कुर्सी तक नहीं दी. तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 27 Jan 2026 08:05:41 PM IST

Bihar News, Gaya News, Vijay Manjhi, Former MP Insulted, Gaya Police, Barachatti Police Station, JDU News, Bihar Politics, Police Misbehavior, Sujashan Raj, Bihar Viral Photo, 26 January Incident

घेरा में खड़े पूर्व सांसद, सामने बैठे है दारोगा जी - फ़ोटो self

Bihar News: नेताजी की ऐसी बेइज्जती, जो सोचा नहीं था वो हो गया. नेताजी कुछ वर्ष पहले तक सांसद थे,लेकिन अब छोटे पुलिस वाले भी भाव नहीं दे रहे. भाव देने की बात छोड़िए,थाना पहुंचने पर एक कुर्सी तक नहीं दी. बेचार बेइज्जत होकर वापस लौट गए. यह वाकया 26 जनवरी की है. 

गया के पूर्व सांसद की भारी बेइज्जती हो गई. बेचार गए थे थाने पर, लेकिन पुलिस वालों ने भाव ही नहीं दिया. दरअसला गया लोकसभा सीट (सुरक्षित) से सांसद रहे विजय मांझी 26 जनवरी को जिले के बाराचट्टी थाने पर गए थे.  बाराचट्टी थाने में झंडोत्तोलन में पूर्व सांसद विजय मांझी पहुंचे थे.ये 2019-24 तक गया से JDU सांसद रह चुके हैं. वैसे ये सिर्फ सांसद ही नहीं विधायक भी रह चुके हैं. 

विजय मांझी जब थाना पहुंचे तो सोचे होंगे कि पुलिस वाला MP साहब-MP साहब कहेगा, सम्मान देगा. लेकिन यहां तो सारी सोच की मिट्टी पलीद हो गई. पूर्व सांसद के लिए कुर्सी छोड़ने को पुलिसकर्मी तैयार नहीं हुए। पुलिस के दारोगा-जमादार कुर्सी पर बैठे रहे और जेडीयू के पूर्व सांसद उनके सामने खड़े रहे. सुशासन राज की पुलिस ने सारी सीमाओं को लांघ दिया. तस्वीर में देखिए कि कैसे थाना के पुलिस अधिकारी कुर्सी पर बैठें हैं और पूर्व सांसद उनके सामने खड़े हैं. थोड़ी देर तक खड़े रहे, इसके बाद भी पुलिस कर्मी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद बेचारे नेताजी नाराज होकर थाना से निकल गए। अब वो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.हालांकि वायर तस्वीर की सत्यता की पुष्टि 1 st Bihar/Jharkhand नहीं करता है.