1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 27 Jan 2026 04:11:29 PM IST
रोहिणी का बड़ा हमला - फ़ोटो Google
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार को लेकर लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर से सवाल उठाए हैं। रोहिणी ने आरजेडी में बाहर से आए नेताओं पर सवाल उठाए और पार्टी को बर्बादी के कगार पर ले जाने का आरोप लगाया।
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में रोहिणी आचार्य ने आरजेडी की दुर्गति को लेकर रोहिणी आचार्य लगातार नेतृत्व पर सवाल उठा रही है। खासकर उनके निशाने पर बाहर से पार्टी में शामिल हुए नेताओं पर है। रोहिणी आचार्य ने पूछा है कि बाहर से आए नेताओं ने लालू प्रसाद और आरजेडी के लिए क्या किया है?
रोहिणी ने एक्स पर लिखा, "लालू जी और पार्टी के लिए किसने क्या किया" ये तो लोकसभा, हालिया संपन्न विधानसभा के चुनावी नतीजों और पार्टी की वर्त्तमान स्थिति से ही साफ़ है, जिसे जिम्मेदारी सौंपी गयी उसने, उसके आयातित गुरु और उस गुरु के गुर्गों ने तो लालू जी व् पार्टी के प्रति समर्पित हरेक लालूवादी के दशकों के संघर्ष एवं प्रयासों को धो-पोछकर पार्टी को बर्बादी की कगार पर ला कर खड़ा कर दिया.. सवाल पहले भी उठे थे, आज भी सवाल उठ रहे हैं, आगे भी उठेंगे, अगर नैतिक साहस है तो खुले मंच पर सवालों का सामना करने की हिम्मत जुटानी चाहिए, ज्ञान कौन दे रहा और ज्ञान देने की बात कर सच्चाई से मुँह कौन चुरा रहा, ये साफ़ हो जाएगा..
आज पार्टी के हरेक सच्चे कार्यकर्ता, समर्थक और हितैषी का सवाल है " जिन चंद घटिया लोगों को, लालू जी को नजरअंदाज कर, एक तरीके से सर्वेसर्वा बना दिया गया, उन लोगों ने पार्टी के लिए क्या किया? और समीक्षा के नाम किए गए दिखावे पर क्या कार्रवाई की गयी? समीक्षा रिपोर्ट अब तक क्यूँ नहीं सार्वजनिक की गयी और समीक्षा रिपोर्ट में जिन लोगों पर सवाल उठे उन पर अब तक कोई कार्रवाई क्यूँ नहीं की गयी?"