दरभंगा को मिलेगी विकास की बड़ी सौगात, सीएम नीतीश करेंगे 90 योजनाओं का उद्घाटन–शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 जनवरी को समृद्धि यात्रा के तहत दरभंगा पहुंचेंगे। वे 13,682.56 लाख रुपये की 50 योजनाओं का शिलान्यास और 40 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। बस टर्मिनल, एयरपोर्ट टर्मिनल, एलिवेटेड रोड और भारतमाला परियोजना का भी निरीक्षण करेंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 27 Jan 2026 09:25:25 PM IST

bihar

नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा - फ़ोटो REPORTER

DARBHANGA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल 28 जनवरी को समृद्धि यात्रा के तहत दरभंगा पहुंचेंगे। इस दौरान वे जिले को विकास की कई बड़ी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री कुल 13,682.56 लाख रुपये की लागत से 50 योजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 40 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे ।


कार्यक्रम के दौरान सीएम विभिन्न विभागों से जुड़े विकास कार्यों के मॉडल स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वे जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे और बाद में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान घोषित दिल्ली मोड़ स्थित 88.78 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे अंतर्राज्यीय बस पड़ाव का भी लोकार्पण करेंगे। इस परियोजना का कार्य 15 दिसंबर 2025 से शुरू हुआ था और इसकी पूर्णता की तिथि 14 दिसंबर 2027 निर्धारित है। फिलहाल मशीनें और निर्माण सामग्री जुटाने का काम जारी है।


मुख्यमंत्री बस स्टैंड परिसर में प्रगति यात्रा के अंतर्गत घोषित विभिन्न योजनाओं के मॉडल प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन करेंगे, जहां 11 प्रमुख योजनाओं के मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके अलावा, सीएम निर्माणाधीन दरभंगा हवाई अड्डा टर्मिनल का निरीक्षण करेंगे। टर्मिनल भवन का ढांचा लगभग एक माह में पूर्ण होने की संभावना है। एलिवेटेड रोड परियोजना का करीब 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री भारतमाला परियोजना के तहत आमस-दरभंगा पथ परियोजना के कैंप कार्यालय और निर्माणाधीन सड़क का भी जायजा लेंगे। साथ ही हवाई अड्डा के समीप प्रस्तावित लॉजिस्टिक पार्क और कार्गो हब के लिए चयनित स्थल का भी निरीक्षण करेंगे।