थावे माता मंदिर चोरी कांड का खुलासा: मुकुट समेत सभी आभूषण बरामद, सात अपराधी गिरफ्तार

Bihar Crime News: थावे माता मंदिर चोरी कांड का पुलिस ने पूर्ण खुलासा कर लिया है। गर्भगृह से चोरी हुए सभी आभूषण बरामद कर लिए गए हैं और सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 27 Jan 2026 06:26:31 PM IST

Bihar Crime News

गोपालगंज पुलिस की कामयाबी - फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: गोपालगंज के प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे माता मंदिर में 17–18 दिसंबर 2025 की रात हुई सनसनीखेज चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंदिर के गर्भगृह से चोरी हुए सोने का मुकुट, चांदी का हार, सोने का नेकलेस और छतरी सहित सभी कीमती आभूषण बरामद कर लिए गए हैं। इस मामले में अब तक कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।


घटना की सूचना मिलते ही इसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी स्वयं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 और थावे थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। थावे थाना में कांड दर्ज कर विशेष जांच शुरू की गई और एसआईटी टीमों का गठन किया गया।


जांच के दौरान तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस ने वांछित अभियुक्त शरीफ साई को उसके भोजपुरवा स्थित घर से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर उसके बथान वाले घर के पास मिट्टी में गाड़कर रखे गए चोरी के आभूषण बरामद किए गए। बरामदगी में सोने के मुकुट का हिस्सा, छतरी, सोने के नेकलेस का आधा भाग और चांदी का हार शामिल है।


पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि शरीफ साई को उसके परिवार और परिचितों ने न केवल शरण दी, बल्कि चोरी के सामान को छुपाने और बेचने की योजना में भी सहयोग किया। इस मामले में शरीफ आलम, चांद आलम, एक महिला सहयोगी और सीवान निवासी एजाज अली को भी गिरफ्तार किया गया है। शरीफ साई का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।


इससे पहले इस कांड में दीपक राय उर्फ दिपांशु (गाजीपुर), इजाममल आलम (पूर्वी चंपारण) और गुड्डन उर्फ गुडुल (गोपालगंज) को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस प्रकार अब तक कुल सात अभियुक्त न्यायिक हिरासत में हैं।


बरामद किए गए सामान में थावे माता का चांदी का हार, सोने के नेकलेस का आधा भाग, सोने के मुकुट का हिस्सा और छतरी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि थावे माता मंदिर जिले की आस्था और प्रतिष्ठा का प्रमुख केंद्र है। एसआईटी टीम ने लगातार छापेमारी और अनुसंधान कर इस कांड का पूर्ण उद्भेदन किया है।


उन्होंने कहा कि अब पुलिस का लक्ष्य स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सभी अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा दिलाना है। इसके बाद इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। थावे माता मंदिर चोरी कांड में पुलिस की यह कार्रवाई बड़ी सफलता मानी जा रही है और अब सभी की नजर अदालत की आगामी कार्रवाई पर टिकी है।

रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा, गोपालगंज