Bihar Accident News: बिहार में तेज रफ्तार पिकअप वैन पलटी, गाड़ी पर सवाल पांच बच्चे दबे; एक की मौत

मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में ईंट ढोने जा रही पिकअप पलटने से पांच बच्चे दब गए, जिसमें एक की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग सड़क जाम कर हंगामा कर बैठे।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 11 Dec 2025 04:27:05 PM IST

Bihar Accident News

- फ़ोटो Google

Bihar Accident News: मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में गुरुवार की सुबह एक भयावह हादसा हुआ जब बीएमपी-6 के पास एक पिकअप पलट गई। पिकअप पर ईंट लेने जा रहे पांच बच्चे सवार थे, जो वाहन के नीचे दब गए। मौके पर ही एक बच्चे की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए।


दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे और पुलिस से भिड़ गए। हाथापाई तक हो गई, लेकिन काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया गया। घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक किशोर की पहचान कोठिया गांव निवासी राज कुमार राम के 13 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है।


बताया जा रहा है कि बच्चे कोठिया गांव से सीएनजी पिकअप वैन में बैठकर ईंट ढोने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद पिकअप का चालक फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ की और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।


मिठनपुरा थाना प्रभारी संतोष कुमार पंकज ने बताया कि यह हादसा वाहन की ओवर स्पीड और अनियंत्रित होने के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है और घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।