1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Thu, 11 Dec 2025 09:54:15 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER
SAHARSA: सहरसा के सदर थाना पुलिस ने लूट की एक घटना का सफल उद्भेदन किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामला 03 दिसंबर 2025 की रात का है, जब करीब 01:00 बजे कार्तिक प्रसाद निराला (पे-सव० मिश्रीलाल मंडल), निवासी रामनगर, थाना पिपरा, जिला सुपौल, सहरसा रेलवे स्टेशन से शिवपुरी ढाला जा रहे थे। इसी दौरान शहर के डीबी में तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया और देसी कट्टा दिखाकर उनका बैग व मोबाईल फोन लूट लिया।
इस संबंध में सदर थाना में बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सहरसा ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस ने अपराधियों की पहचान की विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी श्याम मलिक (पे.-स्व. परमेश्वर मलिक), निवासी रिफ्यूजी कॉलोनी, वार्ड संख्या - 41, थाना - सदर, जिला - सहरसा को रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित फिटनेस क्लब जिम से लूटे गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी श्याम मलिक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। लुटे गए सामान में से वादी का पिट्ठू बैग, आधार कार्ड, पैन कार्ड, LIC रसीद, कंपनी का ID कार्ड, जल संसाधन विभाग का पहचान पत्र, राशन कार्ड, सभी पासबुक एवं चेकबुक, शर्ट, ट्राउजर, मोजा, ब्रश–टूथपेस्ट पुलिस ने बताया कि अन्य अपराधकर्मियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। छापेमारी टीम में सबोध कुमार, थानाध्यक्ष सदर थाना, पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार, जितेन्द्र कुमार और जिला आसूचना इकाई एवं सदर थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे। इधर सदर थाना पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में भरोसा और मजबूत हुआ है।