1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 11 Dec 2025 10:16:46 PM IST
नगर निगम की टीम के साथ बैठक - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: पटना में 25 जगहों को चिंहित कर वेंडिंग जोन बनाये जाएंगे। जल निकासी, जलापूर्ति एवं सीवरेज नेटवर्क की जीआईएस मैप्पिंग की जायेगी। इस बात की जानकारी नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने दी। नगर निगम की टीम के साथ आज समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी और कचरा प्रबंधन एवं संग्रहण के लिए नये वाहनों की खरीदारी का निर्देश दिया। वही मंत्री नितिन नवीन ने स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन के लिए पटना नगर निगम के अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
नगर विकास एवं आवास मंत्री ने आज विभागीय मुख्यालय में पटना नगर निगम की टीम के साथ व्यापक समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य राजधानी क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करना, चल रही शहरी विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना तथा आगामी कार्ययोजना को ठोस रूप देना था।
बैठक में मंत्री ने सचिव एवं नगर निगम अधिकारियों को पटना में 25 जगहों को चिंहित कर वेंडिंग जोन बनाने की व्यवस्था पर तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही जल निकासी, जलापूर्ति एवं सीवरेज नेटवर्क की जीआईएस ( Geographical Information System) मैप्पिंग करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त माननीय मंत्री ने कचरा प्रबंधन एवं संग्रहण हेतु नये वाहनों के क्रय हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
बैठक में विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, अपर सचिव विजय प्रकाश मीणा, पटना नगर निगम आयुक्त यशपाल मीणा, BUIDCO एमडी अनिमेष कुमार पराशर सहित निगम के सभी वरीय अधिकारियों ने विभिन्न परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की प्रस्तुति दी। मंत्री ने सबसे पहले सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, नालों की सफाई, जलनिकासी व्यवस्था तथा स्वच्छता से जुड़े सूचकों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए सफाई व्यवस्था को और अधिक वैज्ञानिक एवं समयबद्ध बनाया जाए, ताकि नागरिकों को साफ-सुथरा और स्वस्थ वातावरण मिल सके।
बैठक में जलापूर्ति, सीवरेज नेटवर्क विस्तार और नल-जल योजनाओं की उपलब्धि की भी समीक्षा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी वार्ड में पेयजल आपूर्ति में बाधा नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और विभाग की सभी योजनाएँ उसी दिशा में केंद्रित हैं।
इस दौरान माननीय मंत्री ने राम चक बैरिया स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (SWM) प्रोजेक्ट के कार्यों की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों ने मंत्री को वर्तमान प्रगति, निर्माणाधीन सुविधाओं, मशीनरी स्थापना, वेस्ट प्रोसेसिंग क्षमता और साइट मैनेजमेंट से संबंधित विस्तृत प्रस्तुति दी। राम चक बैरिया का यह प्रोजेक्ट राजधानी पटना में ठोस अपशिष्ट के वैज्ञानिक प्रसंस्करण और प्रबंधन का प्रमुख केंद्र है, जिसके माध्यम से प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले कचरे का पृथक्करण, प्रोसेसिंग और निस्तारण तकनीकी रूप से किया जाएगा।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजना के सभी चरण—कलेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन, प्रोसेसिंग और डिस्पोज़ल—को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि कचरा प्रबंधन की आधुनिक पद्धतियाँ अपनाना शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और प्रदूषण-रहित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, डोर-टू-डोर कलेक्शन प्रणाली और कचरे के पृथक्करण पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि प्रोसेसिंग यूनिट पर भार कम हो और दक्षता बढ़े।
मंत्री ने कहा कि राम चक बैरिया की यह यूनिट पटना नगर निगम क्षेत्र को ठोस कचरा प्रबंधन के मामले में आत्मनिर्भर बनाएगी और भविष्य में बढ़ती जनसंख्या के मद्देनज़र शहर को एक आधुनिक एवं टिकाऊ समाधान प्रदान करेगी ।
समापन में, मंत्री ने पटना नगर निगम की टीम को समय-समय पर फील्ड निरीक्षण करने और कार्यों की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया। बैठक के समापन पर मंत्री ने भरोसा जताया कि समन्वय और जिम्मेदारी के साथ पटना को स्मार्ट, स्वच्छ और आधुनिक शहर बनाने के लक्ष्य को शीघ्र ही साकार किया जाएगा।
वहीं, स्वच्छता में पटना को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर स्थान प्राप्त होने पर माननीय मंत्री नितिन नवीन जी ने शहरवासियों, नगर निगम के सभी अधिकारियों, कर्मियों और सफ़ाई योद्धाओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि टीम वर्क, समर्पण और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के निरंतर प्रयासों का परिणाम है। पटना ने स्वच्छता के नए मानक स्थापित किए हैं, और आने वाले समय में इसे और बेहतर बनाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी।
